BREAKING : छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक की पत्नी का कोरोना से निधन

BREAKING : छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक की पत्नी का कोरोना से निधन

Former Chhattisgarh, Food Minister, and current, MLA Punnu Mohle, wife died of corona,

corona

नवप्रदेश संवाददाता

मुंगेली। राज्य में बढ़ते कोरोना (corona) मामलों के बीच मौतों का आकड़ा भी बढ़ते ही जा रहा है। बीती रात छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री और वर्तमान विधायक पुन्नू मोहले (Former Chhattisgarh Food Minister and current MLA Punnu Mohle’s) की धर्मपत्नी की कोरोना से मौत (wife died of corona) हो गई।

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री की पत्नी की रिपोर्ट 18 सितम्बर को पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया था। अचानक स्वास्थ्य में गिरावट और परेशानियां बढ़ी तो उनको रायपुर में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था और देर रात उनका निधन हो गया।

गौरतलब है कि अभी तक जिले में इसी माह में लगभग 5 से 6 मौतों का आकड़ा भी सामने आया है। ज्ञात हो कि श्रीमती द्वारिका मोहले सुगर व बीपी की मरीज थीं। पिछले वर्षों में उनके हार्ट का सफल ऑपरेशन भी किया गया था। उनका अंतिम संस्कार गृहग्राम दशरंगपुर में किया जाएगा।

https://www.youtube.com/watch?v=6d0xm8BEtWM
navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *