Former Bureaucrat of CG : बड़ी खबर…! अमन सिंह का NDTV के निदेशक मंडल से इस्तीफा

Former Bureaucrat of CG
नयी दिल्ली/नवप्रदेश। Former Bureaucrat of CG : छत्तीसगढ़ के पूर्व ब्यूरोक्रेट अमन कुमार सिंह ने NDTV के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। अडाणी समूह के कॉरपोरेट ब्रांड संरक्षक और कारपोरेट मामलों के प्रमुख अमन कुमार सिंह ने व्यस्तताओं का हवाला देते हुए एनडीटीवी लिमिटेड के निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया है।
एनडीटीवी ने पिछले सप्ताह शेयर बाजार को बताया, “अमन कुमार सिंह ने अपनी व्यस्तताओं के चलते कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा एक अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो गया है।” उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार का मामला भी चल रहा है।

आपको बता दें कि भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी रहे अमन सिंह पूर्व में रमन सिंह के कार्यकाल में प्रमुख सचिव थे।वह नौकरी से इस्तीफा देकर नवंबर, 2022 में अडाणी समूह से बतौर कॉरपोरेट ब्रांड संरक्षक और कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख के तौर पर जुड़े थे।