Former BCCI President Met CM Sai : BCCI के पूर्व अध्यक्ष गांगुली को CM साय ने बताया बचपन का क्रिकेट प्रेम

Former BCCI President Met CM Sai : BCCI के पूर्व अध्यक्ष गांगुली को CM साय ने बताया बचपन का क्रिकेट प्रेम

Former BCCI President Met CM Sai :

Former BCCI President Met CM Sai :

सीएम साय ने सौरव गांगुली का किया स्वागत, गांगुली बोले- स्टेडियम बहुत अच्छा है

रायपुर/नवप्रदेश। Former BCCI President Met CM Sai : मशहूर क्रिकेटर सौरव गांगुली पहली बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे। श्री गांगुली ने आज सीएम श्री साय से मुलाकात की। CM श्री साय ने क्रिकेट में बचपन की रूचि और खेल के प्रति प्रेम को जाहिर करते हुए कहा- क्रिकेट में इतनी रुचि थी कि गांव में क्रिकेट खेलने लकड़ी से खुद बल्ला तैयार करते थे। दोनों के बीच प्रदेश, खेल और खासकर क्रिकेट को लेकर चर्चा भी हुई।

चर्चा के दौरान श्री गांगुली ने मुख्यमंत्री से क्रिकेट में रुचि के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि, क्रिकेट में इतनी रुचि थी कि गांव में क्रिकेट खेलने लकड़ी से खुद बल्ला तैयार करते थे। जशपुर जिले के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि हमारे यहां हाकी खेली जाती है। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, विधायक श्री सम्पत अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ पी. दयानन्द भी उपस्थित थे।

यहां पर पहाड़ी कोरवा जनजाति तीरंदाजी बहुत कौशल से करते हैं इसलिए तीरंदाजी में भी खिलाड़ी खूब रुचि लेते हैं।चर्चा हुई। सीएम श्री साय ने फूल के साथ राजकीय पशु बैल मेटल से बने वनभैंसे की मूर्ति भेंट की। इस दौरान उन्होंने अपने ऑटोग्राफ वाला एक बल्ला सीएम को गिफ्ट किया।

श्री गांगुली ने पूछा कि क्या कान्हा भी छत्तीसगढ़ में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नहीं यह मध्यप्रदेश में है। हमने रायपुर में जंगलसफारी बनाया है। यहां प्रधानमंत्री मोदी जी भी आ चुके हैं। श्री गांगुली ने कहा कि हां, बाघ का फोटो लेते हुए मोदी जी का एक फोटोग्राफ मैंने देखा था। क्या ये यहीं का था। मुख्यमंत्री ने बताया कि, हां ये यहीं का ही है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बातचीत के दौरान श्री गांगुली से कहा कि जब आप क्रीज में होते थे तो हम सब बहुत रोमांचित रहते थे। विशेष रूप से आपके आफसाइड शाट हम सबको बहुत रोमांचित करते थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *