रिकी पॉन्टिंग ने चुनी टेस्ट इलेवन, कोहली के हाथ में कमान
नई दिल्ली/नवप्रदेश। साल के अंत में पूर्व ऑस्टे्रलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग (Former Australian captain Ricky Ponting) ने टेस्ट इलेवन टीम (Test xi team) का चयन किया है। इस टीम की घोषणा पॉन्टिंग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।
कैप्टन कोहली को इस दिग्गज खिलाड़ी की सलाह आई पसंद
पॉन्टिंग (Former Australian captain Ricky Ponting) ने इस टीम की कमान विराट कोहली (virat kholi) के हाथों सौंपी है। इस टेस्ट इलेवन में विराट कोहली (virat kholi) के अलावा भारतीय टीम से किसी और का चयन नहीं हुआ है। पॉन्टिंग ने इस दशक की अपनी टेस्ट इलेवन टीम (Test xi team) में पाकिस्तान क्रिकेटरों में से किसी का भी चयन नहीं किया है।
वर्ल्ड कप में सबसे पहले इंग्लैंड बनाएगा 500 रन : विराट कोहली
पॉन्टिंग (Former Australian captain Ricky Ponting) ने अपने टेस्ट इलेवन में डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, कुमार संगकारा, एलिस्टर कुक, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, बेन स्टोक्स, नाथन लियोन, डेल स्टेन और जेम्स एंडरसन के साथ इस दशक टीम को चुना है। पॉन्टिंग ने कहा कि इस दशक की सबसे खास टीम का चयन मैंने किया है, यह मेरी 2010 से यह मेरी टेस्ट टीम होगी।