Forest Festival: वन महोत्सव सप्ताह पर वेदांता का ग्रीन हर्ट्स अभियान |

Forest Festival: वन महोत्सव सप्ताह पर वेदांता का ग्रीन हर्ट्स अभियान

Forest Festival

Forest Festival

देशभर में 10 लाख पेड़ लगाने के लक्ष्य

रायपूर/नवप्रदेश। Forest Festival: भारत में एल्युमीनियम और इसके वैल्यू एडेड उत्पादों की सबसे बड़ी उत्पादक वेदांता एल्युमीनियम ने कोविड वारियर्स और महामारी से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए सभी को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करते हुए च् ग्रीन हर्ट्स अभियान शुरू किया है।

वेदांता केयर्स ग्रीन कवर प्रोजेक्ट के तहत की गई इस पहल के दो लक्ष्य हैं – हर किसी को प्रभावित करने वाली इस महामारी के दौर में बेहतर भविष्य की उम्मीद के साथ सबको एकजुट करना तथा कोविड वारियर्स के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एवं कोविड से लड़ाई में जान गंवाने वालों की याद में लोगों को पौधारोपण (Forest Festival) के लिए प्रोत्साहित करना।

देशभर में 10 लाख पेड़ लगाने (Forest Festival) के लक्ष्य के साथ विश्व पर्यावरण दिवस पर वेदांता केयर्स ग्रीन कवर पहल की शुरुआत की गई थी। वेदांता एल्युमीनियम की ओर से च् ग्रीन हर्ट्सज् कैंपेन देशभर में लोगों को एकजुट करने और बेहतर एवं हरित भविष्य की आशा में एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करने की एक पहल है।

वेदांता लिमिटेड के एल्युमीनियम बिजनेस के सीईओ राहुल शर्मा ने कहा, वैश्विक महामारी ने हम सभी को प्रभावित किया है। हजारों लोग अभी भी महामारी और इसके कई परिणामों से जूझ रहे हैं और इस बीच कोविड वारियर्स सभी को सुरक्षित रखने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

इस वन महोत्सव सप्ताह के दौरान हम आपको पौधे (Forest Festival) लगाकर उनके साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। वेदांत एल्युमीनियम मेंहमारा प्रयास आर्थिक, पर्यावरण और सामाजिक क्षेत्र में सतत मूल्य निर्माण का रहता है।इसमें अपने साथ जुड़े लोगों और स्थानीय समुदायों के जीवन और आजीविका में सुधार के कदम शामिल हैं।

2050 तक अपने परिचालनों को पर्याप्त रूप से डीकार्बोनाइज करने की शपथ के साथहम अपने कारोबार में ऐसा जिम्मेदारी पूर्ण विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे हमारे देश, ग्राहकों और समुदायों के लिए साझा मूल्य विकसित हों।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *