BREAKING : Foreign Minister – अब चीन से मुकाबले के लिए तैयार रहना ही होगा
नई दिल्ली/ ए। विदेश मंत्री (foreign minister) एस. जयशंकर (s jaishankar) ने कहा है कि अब चीन (china) से मुकाबले (encounter) के लिए तैयार रहना ही होगा। लद्दाख में अप्रैल माह से चल रही तनातनी और चीन की हरकताें को लेकर विदेशमंत्री का यह बड़ा बयान आया है। दरअसल चीन एलएसी से अपने सैनिक हटाने के लिए राजी हो गया था, लेकिन वास्तव में ऐसे होता नहीं दिख रहा है।
इसीके चलते भारत व चीनी सैन्य अधिकारियों के बीच पांचवें दौर की बातचीत कैंसल हो गई थी। हालांकि आज यह फिर से होने वाली है। इस बीच एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में विदेशमंत्री (foreign minister) एस. जयशंकर (s jaishankar) ने कहा कि चीन के साथ समन्वय पर पहुंचना आसान नहीं है। अब चीन (china) का विरोध करना होगा और मुकाबले (encounter) के लिए तैयार रहना ही होगा।
जयशंकर ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस तनाव का असर द्विपक्षीय व्यापार पर पड़ेगा क्योंकि सीमा की स्थिति और रिश्तों को अलग-अलग नहीं रखा जा सकता ।