Foreign Currency Found In CG Youth’s Bundle : धर्मशाला में ठहरे युवक की गठरी से निकला विदेशी नोटों का जखीरा

Foreign Currency Found In CG Youth's Bundle :
अमेरिका-यूरोप-सऊदी अरब के लाखों रुपयों के साथ गिरफ्तार, रायपुर के 3 थानों में दर्ज है मामलें
रायपुर/नवप्रदेश। Foreign Currency Found In CG Youth’s Bundle : रायपुर में एक युवक के पास से लाखों का विदेशी नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने जब गठरी को खोलकर देखा तो उसमें 7 लाख के करीब विदेशी नोट थे। ये नोट अमेरिका, यूरोप और सऊदी अरब देश का था। युवक के पास सबसे ज्यादा अमेरिका के डॉलर बरामद हुए है। आरोपी के पास इन विदेशी नोटों से जुड़े वैध कागजात भी मौजूद नही थे।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी फिरोज लखानी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही नोटों को जब्त कर लिया है।युवक के पास सबसे ज्यादा अमेरिका के डॉलर बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ रायपुर के तीन अलग-अलग थानों में 420 जैसे धाराओं में मामलें दर्ज है। गुजरात सूरत के रहने वाला फिरोज लखानी स्टेशन रोड के पास स्थित अहीर धर्मशाला में ठहरा हुआ था।
आरोपी के खिलाफ रायपुर के तीन अलग-अलग थानों में 420 जैसे धाराओं में मामलें दर्ज है। ये तमाम थाने आजाद चौक, उरला और राजेंद्र नगर है। बताया जा रहा है कि आरोपी के बेटे पर भी इस तरह के आरोप है। फिलहाल आरोपी ऐसे ही एक मामलें की पेशी में रायपुर पहुंचा था।