Food Officer : कलेक्टर को मिली चना खाने योग्य नहीं होने की शिकायत…देखें उसके बाद क्या हुआ
सूरजपुर/नवप्रदेश। Food Officer : खाद्य अधिकारी के जानकारी अनुसार 10 दिसम्बर 2022 को शासकीय उचित मूल्य दुकान कुसमुसी विकासखण्ड भैयाथान में चना वितरण के संबंध में शिकायत मिली थी। जिस पर कलेक्टर के आदेश पर खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा शायकीय उचित मूल्य दुकान कुसमुसी जाकर निरीक्षण व जांच किया गया।
निरीक्षण में पता गांव (Food Officer) के हितग्राहियों (राशनकार्डधारियों) एवं दुकान संचालक के समक्ष चने एवं अन्य राशन सामाग्रियों का अवलोकन किया गया अवलोकन में चने एवं अन्य राशन सामाग्रिया उचित एवं गुणवत्तापूर्ण खाने योग्य पौष्टिक पाया गया। उपस्थित हितग्राहियों ओम प्रकाश पैकरा, संजय कुमार, संत कुशवाहा, रमा शंकर ने बताया गया कि चने की गुणवत्ता सही है, उपरोक्त सभी चना के पैकेटों में किसी भी प्रकार का घुन नहीं पाया गया है।
दुकान में भण्डारित संपूर्ण चना खाने योग्य एवं पौष्टिक है। मौके पर उपस्थित हितग्राहियों ने बताया गया कि पात्रतानुसार दाम एवं मात्रा का वितरण उचित समय पर प्राप्त हो जाता है। जांच टीम में संयुक्त रूप से खाद्य शाखा सूरजपुर के खाद्य अधिकारी विजय किरण, सहायक खाद्य अधिकारी (Food Officer) श्वेता अग्रवाल, खाद्य निरीक्षक नीलम मिंज व खाद्य निरीक्षक सुरेन्द्र कुरे शामिल थे।