रहस्यमय : नाबालिग लड़की के पेट से चार हफ्ते का गर्भ गायब, अब सीआईडी करेगी जांच
Foetus disappear : हाईकोर्ट नेे दिया आदेश
शिमला/ए.। foetus disappear : एक नाबालिग लड़की के पेट से 4 हफ्ते का गर्भ गायब हो गया। अब इस भ्रूण का पता सीआईडी लगाएगी। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने मंडी जिले के इस केस की जांच करने का जिम्मा सीआईडी को दिया है।
इस मामले में जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के आदेश सीबीआई को दिए गए हैं। वहीं इस मामले केे संदिग्ध आरोपी के रूप में गिरफ्तार किए गए युवक को जमानत दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अक्टूबर 2020 में जब नाबालिग लड़की के पेट में दर्द हो रहा था तो तब वह अपनी मां के साथ जांच करवाने के लिए दवाखाने में गई थी। जांच मेंं पता चला कि नाबालिग लड़की के गर्भवती होने का पता चला। अल्ट्रासाउंड में उसके गर्भाशयच में चार से आठ हफ्ते का भू्रण मिला। डॉक्टरों ने उसकी मां को बताया था कि वह गर्भवती है।
दूसरी बार जांच में नहीं मिला गर्भ
जब उसकी मां ने इस बारे में पूछा तो कुछ भी पता नहीं चल सका। इसके बाद संदेह के आधार पर उसकी मां ने एक युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने लड़की को फिर से जांच के लिए बुलाया और जांच कराई तो गर्भ (foetus disappear) मिला ही नहीं। पहली बार जांच करने वाले डॉक्टर इस पर हैरान थे। यह रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान हो गए। खास बात यह भी है कि पुलिस के सामने नाबालिग लड़की ने संदिग्ध युवक पर कोई आरोप नहीं किया था।
आरोपी को मिली जमानत
पुलिस को 60 दिन के भीतर आरोपी को साक्ष्यों के साथ न्यायालय में पेश होना था। लेकिन पुलिस को जांच में कुछ भी नहीं मिला। जिसके कारण क्लोजर रिपोर्ट तैयार की गई लेकिन आरोपी युवक को जमानत नहीं मिली और जमानत के लिए वह उच्च न्यायालय में पहुंच गया। अब संबंधित युवक को जमानत मिल गई है। लेकिन नाबालिग लड़की के पेट से गर्भ (foetus disappear) गायब हो गया इसको लेकर पुलिस समानाधानकारक जवाब नहीं दे पाई। जबकि जांच करने वाले डॉक्टर अपने बयानों पर कायम है। लिहाजा अब कोर्ट ने इस मामले की जांच का जिम्मा सीआईडी को दिया है।