Flyover Projects Ranchi Development : रांची के लोगों को मिलेगी सौगात, जल्द मिलेगा 3 नये फ्लाईओवर का तोहफा

Flyover Projects Ranchi Development : रांची के लोगों को मिलेगी सौगात, जल्द मिलेगा 3 नये फ्लाईओवर का तोहफा

Flyover Projects Ranchi Development

Flyover Projects Ranchi Development

Flyover Projects Ranchi Development : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजधानी रांची को 3 फ्लाईओवर की सौगात देने वाले हैं। सोमवार को सीएम ने कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित 3 महत्वपूर्ण फ्लाईओवर की कार्ययोजना और उसके डिजाइन से संबंधित प्रेजेंटेशन पर पथ निर्माण विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित हरमू (सहजानंद चौक) से एसीबी कार्यालय तक बनने वाले फ्लाईओवर परियोजना का विस्तृत प्रेजेंटेशन (Flyover Projects) देखा।

हरमू बाईपास रोड को मिलेगी जाम से राहत

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हरमू फ्लाईओवर का निर्माण ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। हरमू बाईपास रोड पर अक्सर लगने वाले जाम से लोगों को काफी परेशानी होती है। इस फ्लाईओवर(Flyover Projects Ranchi Development) के बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और उनका समय भी बचेगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस फ्लाईओवर को रातू रोड फ्लाईओवर से जोड़ा जाए, ताकि आम जनता को आवागमन में सहूलियत हो। मुख्यमंत्री के समक्ष पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से यह जानकारी दी कि प्रस्तावित हरमू (सहजानंद चौक) से एसीबी कार्यालय तक बनने वाले फ्लाईओवर परियोजना की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

अन्य प्रस्तावित फ्लाईओवर पर चर्चा

मुख्यमंत्री ने अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ एवं करमटोली चौक से साइंस सिटी तक बनने वाले फ्लाईओवर निर्माण परियोजनाओं (Ranchi Development) पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाते हुए डीपीआर तैयार करें और इस परियोजना पर शीघ्र काम शुरू किया जाए। मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित फ्लाईओवर अरगोड़ा चौक के ऊपर गोलचक्कर (रोटरी) बनाने का भी निर्देश दिया।

करमटोली से साइंस सिटी तक एलिवेटेड फ्लाईओवर

मुख्यमंत्री ने कहा कि अरगोड़ा चौक पर गोलचक्कर निर्माण से कई प्रमुख सड़कें आपस में जुड़ जायेंगी, जिससे लोगों को यात्रा में सहूलियत होगी। उन्होंने करमटोली चौक से साइंस सिटी तक एलिवेटेड फ्लाईओवर (Urban Infrastructure) परियोजना का प्रेजेंटेशन देखा। इस फ्लाईओवर के साथ-साथ प्रस्तावित डॉक्टर्स कॉलोनी से हिल व्यू बरियातू रोड तक सड़क निर्माण योजना पर भी अधिकारियों से विचार-विमर्श किया।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में पथ निर्माण(Flyover Projects Ranchi Development) विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, अभियंता प्रमुख प्रवीण भेंगरा, मुख्य अभियंता विजय रंजन और कंसल्टेंट कंपनी स्पर्श इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के सुधीर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed