Flood Relief : सरिया में बना आपदा राहत भवन और शेड, बाढ़ पीड़ितों को अब मिलेगा सुरक्षित सहारा

Flood Relief

Flood Relief

Flood Relief : सरिया में बना आपदा राहत भवन और शेड, बाढ़ (Flood Relief) पीड़ितों को अब मिलेगा सुरक्षित सहारा प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने सरिया क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के लिए बड़ी सौगात दी। उन्होंने ग्राम सुरसी में बाढ़ आपदा राहत भवन और दो शेड निर्माण का भूमिपूजन किया। यह कदम बाढ़ आपदा (Flood Management) और प्राकृतिक संकट से निपटने की दिशा में मजबूत आधार साबित होगा।

बाढ़ प्रभावितों के ठहराव, सहायता वितरण व बचाव कार्य में मिलेगी मदद

अपने दौरे के दौरान ओ पी चौधरी ने कहा कि अब किसी भी आपदा की स्थिति में ग्रामीणों को तत्काल राहत और सहूलियत उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि ग्राम सुरसी में 30 लाख रुपए की लागत से राहत भवन, 13 लाख की लागत से शेड और ग्राम पंचधार में 10 लाख रुपए की लागत से शेड बनाया जाएगा। मंत्री ने कहा – “ये सिर्फ इमारतें नहीं, बल्कि आप सभी की सुरक्षा और भविष्य की गारंटी हैं।” सरकार का मकसद है कि हर आपदा में जनता को सुरक्षित ठिकाना और (Relief Support) उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में लगातार विकास की गंगा बह रही है। सरिया में उप पंजीयक कार्यालय (Registration Office) खोला जा चुका है और 100 बिस्तर (Flood Relief) वाला अस्पताल भी स्वीकृत हो गया है। उन्होंने साफ कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

महानदी किनारे बसे गांवों को हर साल बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ता है। राहत भवन और शेड निर्माण से अब प्रभावित परिवारों को अस्थायी ठहराव, सहायता वितरण और बचाव कार्यों में बड़ी सहूलियत मिलेगी। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से इस तरह की सुविधा की आवश्यकता थी और अब उनकी मांग पूरी हो गई है। इससे पूरे अंचल में खुशी और उम्मीद का माहौल है।

ग्रामीणों का कहना है कि अब बाढ़ जैसी आपदा के समय वे बेघर या असहाय महसूस नहीं करेंगे। यह पहल न केवल सरिया बल्कि आसपास के गांवों के लिए भी राहत का संदेश लेकर आई है। चौधरी ने कहा कि (Emergency Response) और (Public Safety) को और मजबूत बनाने के लिए सरकार लगातार ठोस (Flood Relief) कदम उठा रही है। उन्होंने जोड़ा कि (Disaster Preparedness) जैसे प्रयास ही ग्रामीणों के जीवन को सुरक्षित और भरोसेमंद बना सकते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, अध्यक्ष जनपद पंचायत बरमकेला, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।