Flood Accident : बेन्द्राचुआ नाला में बाढ़ का कहर…बाइक समेत बहा ग्रामीण…

Flood Accident
Flood Accident : क्वांर माह की लगातार हो रही बारिश से वनांचल क्षेत्रों में कई रपटे (Flood Accident) और ढलान सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। धमतरी के सिंगपुर-पठार के पास बेन्द्राचुआ रपटा पर 15 सितम्बर को पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि एक ग्रामीण बाइक समेत पानी में बह गया। ग्रामीण ने किसी तरह तैरकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन बाइक तेज धार में बह गई।
मिली जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में अचानक पानी बढ़ जाने से रपटा पर ऊपर तक पानी का प्रवाह शुरू हो गया। इसी दौरान एक व्यक्ति बाइक लेकर रपटा पार करने निकला और पानी के तेज बहाव में संतुलन खो बैठा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, व्यक्ति कुछ देर पानी में बहता रहा और फिर तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया। वहीं उसकी बाइक धारा में बह गई। आसपास मौजूद लोगों ने पूरी घटना का मोबाइल वीडियो (Viral Video) बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर प्रसारित हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शी वीरेंद्र साहू ने बताया कि वह बच्चों को लेकर दुगली खेल से लौट रहे थे। जैसे ही बच्चों को पार कराया और खुद भी सुरक्षित निकल गए, तभी पीछे से बाइक सवार आया। लोगों ने उसे चिल्लाकर रुकने को कहा, लेकिन उसने अनसुना कर दिया और बाइक समेत बह गया। गनीमत रही कि वह तैरकर किनारे आ गया।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पठार में पढ़ाई के लिए बेन्द्राचुआ और मूलगांव के करीब 30 बच्चे रोज इसी रास्ते से गुजरते हैं। बारिश और बाढ़ के दिनों में बच्चों को स्कूल पहुंचने में बहुत दिक्कत होती है। प्रशासन से मांग की गई है कि जल्द से जल्द यहां स्थायी पुलिया बनाई जाए ताकि ऐसी खतरनाक घटनाएं (Dangerous Situation) दोबारा न हों।