BIG BREAKING : आरोपी ने महिला जज से कह दिया- आई लव यू, मुझे अापको...

BIG BREAKING : आरोपी ने महिला जज से कह दिया- आई लव यू, मुझे अापको…

flirt with woman judge, accused say i love u to woman judge during hearing, navpradesh,

flirt with woman judge

Flirt with Woman Judge : जब महिला न्यायाधीश फैसला सुना रही थी तब आरोपी सीधे महिला न्यायाधीश के साथ ही फ्लर्ट करने लग गया

वाशिंगटन/नवप्रदेश। Flirt with Woman Judge : एक मामले की वर्चुअल सुनवाई के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि दुनियाभर के नेटिजंस का ध्यान इसकी तरफ चला गया। अब यह पूर मामला हंसी का विषय बन गया है।

दरअसल सुनवाई के दौरान आरोपी ने महिला जज को कुछ ऐसा कह दिया कि वे भी अपनी हंसी नहीं रोक पार्इं। जब महिला न्यायाधीश फैसला सुना रही थी तब आरोपी सीधे महिला न्यायाधीश के साथ ही फ्लर्ट (Flirt with woman judge) करने लग गया। उसने जज को आई लव यू तक बोल दिया। मामला अमेरिका के फ्लोरिडा के ब्रावर्ड काउंटी का है।

दरअसल आरोपी पर डकैती के प्रयास अपराध दर्ज था। महिला जज उसीके मामले की सुनवाई कर रही थी। आरोपी का नाम डेमिट्रिस लेविस है। वह न्यायाधीश तथिबा ब्लैकमान के सामने सुनवाई के दौरान पेश हुआ था।

उस पर एक बड़े घर में तीन छोटे बच्चे सोए रहने के दौरान लूट के इरादे से घुसने का आरोप था। न्यायाधीश द्वारा सजा सुनाए जाने के दौरान ही आरोपी उनके साफ फ्लर्ट करने लगा। वह बोलने लगा- जज आप बहुत सुंदर हो। आप कितनी सुंदर हैं यह मुझे आपको बताना ही चाहिए। आई लव यू! आई लव यू! आई लव यू!

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed