Flipkart Year-End Sale : 5 दिसंबर से शुरू होगी साल की आखिरी धमाकेदार सेल, सस्ते मिलेंगे iPhone 16 से लेकर Smart TV, AC और फ्रिज तक

Flipkart Year-End Sale

Flipkart Year-End Sale

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने साल की अंतिम और सबसे बड़ी Year-End ‘Bye Bye 2025’ Sale की घोषणा कर दी है। यह सेल 5 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगी, जबकि VIP और Flipkart Black Members के लिए यह ऑफर 4 दिसंबर से ही ऐक्सेस में है। इस सेल में स्मार्टफोन (Flipkart Year-End Sale), स्मार्ट टीवी, फ्रिज, एसी, टैबलेट, गीजर और कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भारी छूट दी जा रही है।

कंपनी ने खुलासा किया है कि रोजाना शाम 5 बजे से 7 बजे तक अतिरिक्त डिस्काउंट विंडो भी सक्रिय रहेगी, जिसमें सीमित समय के लिए और भी कम कीमत पर खरीदारी का मौका मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को बैंक ऑफर्स, कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI का लाभ भी मिलेगा।

इस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण स्मार्टफोन डिस्काउंट है। Flipkart ने अपने ऑफिशियल (Flipkart Year-End Sale) X अकाउंट से पुष्टि की है कि iPhone 16 सेल के दौरान मात्र ₹55,999 में खरीदा जा सकेगा, जबकि इसकी मौजूदा कीमत ₹69,900 है। यानी ग्राहक करीब ₹24,000 तक की बचत करेंगे।

इसी तरह Samsung Galaxy S24 पर भी बड़ा प्राइस-कट लागू किया गया है और यह फ़ोन सेल के दौरान ₹40,999 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा, जबकि इसकी MRP ₹74,999 है। Nothing Phone 3, Phone 3a, Phone 3a Pro और CMF Phone 2 Pro पर भी आकर्षक ऑफर्स लागू रहेंगे।

बजट कैटेगरी वाले स्मार्टफोन्स की बात करें तो Poco M7 Plus 5G को यूजर्स ₹10,999 में खरीद पाएंगे, जिसकी असल कीमत ₹15,999 है। Vivo T4x 5G और Oppo K13x 5G भी अब तक के सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होंगे—Vivo T4x की कीमत ऑफर के दौरान ₹13,499 तक आएगी।

इसके अलावा टीवी, फ्रिज, AC, गीजर और किचन अप्लायंसेस (Flipkart Year-End Sale) पर 55% तक की छूट दी जा रही है। कई प्रमुख ब्रांडों के Smart TV इस सेल में बेहद कम कीमत पर मिलेंगे, जिसके चलते त्योहारों के बाद खरीदारी करने वालों को नया मौका मिल रहा है।

Flipkart की यह सेल साल 2025 का आखिरी बड़ा ई-कॉमर्स सीजन मानी जा रही है, और उम्मीद है कि इस दौरान स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में भारी बिक्री देखने को मिलेगी। लिमिटेड-टाइम डील्स और प्राइस-कट्स के कारण यह सेल ग्राहक और ब्रांड दोनों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाली है।

You may have missed