Flight Tyre: उड़ान के वक्त टूटा फ्लाइट का पहिया, देखिए वीडियो फिर कैसे हुई लैंडिंग

Flight Tyre: उड़ान के वक्त टूटा फ्लाइट का पहिया, देखिए वीडियो फिर कैसे हुई लैंडिंग

टारंटो, नवप्रदेश। आए दिन दुनियाभर से विमानों की दुर्घटना के वीडियोज सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक विमान का पहिया अचानक टूटकर अलग हो गया. यह सब तब हुआ जब विमान ने टेकऑफ किया और इसका एक पहिया टूटकर गया. इस दौरान इसमें आग भी देखी गई.

दरअसल, न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना इटली के टारंटो एयरपोर्ट की है. यहां एटलस एयर का ड्रीमलिफ्टर बोइंग 747 विमान का उड़ान भरने वाला था. जैसे ही उसने उड़ान भरी इसका मेन लैंडिंग गियर टायर टेक ऑफ करते ही विमान से अलग हो गया. शायद विमान में बैठे स्टाफ को इसकी जानकारी तुरंत नहीं लगी लेकिन फिर उनको इस बारे में बताया गया.

https://twitter.com/BoardingPassRO/status/1579858165407305728

पहले तो लोगों में खौफ पैदा हो गया. इसके बाद इसकी लैंडिंग विमान में लगे दूसरे पहियों के सहारे अमेरिका में कराई गई. बोइंग ने अपने एक बयान में बताया कि कार्गो विमान ने अमेरिका के चार्ल्सटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग की है. फिलहाल इस हादसे के वजहों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि उधर जैसे ही इसका पहिया गिरा उसमें आग लगी हुई भी देखी गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जो टायर विमान से अलग हुआ उसका वजन करीब 100 किलो है. यह टायर एयरपोर्ट के पास ही एक अंगूर के खेत से मिला. हादसे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इसमें टेक ऑफ करते ही एक टायर विमान से अलग होकर रनवे पर गिरता दिखाई दे रहा है. वीडियो में विमान से धुंआ निकलता हुआ भी दिखाई दे रहा है.

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *