Flight Landing : लैंडिंग कराते वक्त लगी दोनों पायलट की आंख, फिर दिखा ये मंजर...

Flight Landing : लैंडिंग कराते वक्त लगी दोनों पायलट की आंख, फिर दिखा ये मंजर…

Flight Landing,

दिल्ली, नवप्रदेश। अफ्रीका से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक फ्लाइट को लैंड करवाते वक्त दोनों पायलट (Flight Landing) की आंख लग गई। फ्लाइट ‘ऑटोपायलट’ मोड पर उड़ान भर रही थी। गनीमत ये रही कि हादसा नहीं हुआ और कोई भी जानमाल की हानी नहीं हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अगस्‍त को यह घटना सामने आई। दावा किया जा रहा है कि फ्लाइट ‘ऑटोपायलट’ मोड पर थी। बीच में ‘ऑटोपायलट’ मोड डिस्कनेक्ट हुआ, फिर प्‍लेन के अंदर अलार्म बज उठा।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) भी कॉकपिट से संपर्क नहीं कर पा रहा (Flight Landing) था। अदीस अबाबा के ‘बोले एयरपोर्ट’ पर लैंडिंग के दौरान फ्लाइट रनवे के ऊपर से गुजर कर दूसरी तरफ जाने लगी। लेकिन इसी बीच पायलट की आंख खुल गई। फिर उन्‍होंने फ्लाइट को नियंत्रित कर लिया।

इस घटना को लेकर एविएशन एक्‍सपर्ट एलेक्‍स मैक्‍रेस ने भी ट्वीट किया। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अफ्रीका की सबसे बड़ी एयरलाइन इथोपियन एयरलाइंस की यह घटना सामने आई है। अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि प्‍लेन 37000 फीट की ऊंचाई (Flight Landing) पर था। दोनों ही पायलट सो हुए थे।

इस घटना के सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स भी हैरान रह गए। यूजर्स ने इस घटना को अनप्रोफेशनल और खतरनाक करार दिया। वहीं ट्विटर पर कुछ यूजर ने यह भी सवाल उठाया कि क्‍या एयरलाइन कंपनी अपने पायलटों को आराम करने का वक्‍त नहीं देती है?

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *