Flag March Of Raipur Police : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर पुलिस का फ्लैग मार्च

Flag March Of Raipur Police : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर पुलिस का फ्लैग मार्च

Flag March Of Raipur Police :

Flag March Of Raipur Police :

रायपुर/नवप्रदेश। Flag March Of Raipur Police : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जिला और पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। मतदान 17 नवम्बर को होने वाले मतदान मद्देनजर आज फ्लैग मार्च किया गया।

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के साथ ही मतदान से पूर्व और पश्चात अपराधों की रोकथाम के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एडीएम एनआर. साहू,एएसपी सिटी लखन पटले सहित प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे।

दो अलग – अलग टीमों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से प्रारंभ किया जाकर धमतरी गेट, कालीबाड़ी चौक, कोतवाली चौक, जयस्तंभ चौक, मौदहापारा, फाफाडीह चौक, वॉल्टेयर लाईन अंडर ब्रिज, गुढ़ियारी पड़ाव, भारत माता चौक पहुंची।

फिर काफिला रामनगर चौक, दिशा कॉलेज, मोहबा बाजार, एन.आई.टी. गेट, डंगनिया बाजार, अनुपम गार्डन, चौबे कॉलोनी, अग्रसेन चौक, लाखेनगर चौक, पुरानी बस्ती, मठपारा, नया बस स्टैण्ड, नमस्ते चौक, देवेन्द्र नगर मण्डी, मण्डी गेट तिराहा, एक्सप्रेस वे, अवंति बाई चौक, व्ही.आई.पी टर्निंग विधानसभा रोड, अशोका रतन, अनुपम नगर चौक, खम्हारडीह थाना चौक, अवंति विहार, तेलीबांधा चौक, कटोरा तालाब, नेताजी होटल, राजेन्द्र नगर अंडरब्रिज, केनाल रोड, कमलविहार चौक, बोरियाखुर्द, संतोषी नगर चौक, सिद्धार्थ चौक, टिकरापारा से पुलिस लाईन में समाप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *