Bio Bubble Violation:श्रीलंका क्रिकेटरों की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित
Bio Bubble Violation:मेंडिस,गुनाथीलाके और डिकवेला निलंबित
नई दिल्ली। Bio Bubble Violation:श्रीलंका क्रिकेट ने इंग्लैंड दौरे के दौरान कुशल मेंडिस, दनुष्का गुनाथीलाके और निरोशन डिकवेला पर लगे बायो बबल उल्लंघन की जांच को लेकर पांच सदस्यीय पैनल गठित किया है। श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, “बोर्ड इस बात की घोषणा करता है कि पांच सदस्यीय पैनल मेंडिस, गुनाथीलाके और डिकवेला पर इंग्लैंड दौरे के दौरान लगे प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोपों की जांच करेगा।”
तीनों खिलाड़ियों मेंडिस,गुनाथीलाके और डिकवेला को जांच पूरी होने तक निलंबित (Bio Bubble Violation) किया गया है। इन पर आरोप है कि ये इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने वनडे सीरीज के दौरान बायो बबल प्रोटोकॉल से बाहर निकलकर अपने टीम होटल से निकले और सड़क पर घुमे।
इन खिलाड़ियों को बाद में टीम से हटाकर स्वदेश भेज दिया गया था। ये तीनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा भी नहीं होंगे।
श्रीलंका उच्चतम न्यायालय के रिटायर न्यायाधीश निमल दिसानायाका, अटॉर्नी एट लॉ पानदुका कीरथीनंदा, एसेला रेकावा, उचिता विक्रमासिंघे और रिटायर मेजर जनरल एम.आर.डब्ल्यू डी जोइसा इस पैनल के सदस्य हैं।