Fitness Challenge : कंपनी का अनोखा ऑफर...फिट रहने पर कर्मचारियों को मिलेगी एक्स्ट्रा सैलरी और... |

Fitness Challenge : कंपनी का अनोखा ऑफर…फिट रहने पर कर्मचारियों को मिलेगी एक्स्ट्रा सैलरी और…

Fitness Challenge: Company's unique offer...Employees will get extra salary and...

Fitness Challenge

नई दिल्ली। Fitness Challenge : ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जेरोधा अपने कर्मचारियों के लिए फिटनेस चैलेंस लेकर आई है। इस चैलेंस को पूरा करने वाले कर्मचारी को एक महीने की एक्स्ट्रा सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी की ओर से 10 लाख रुपये का लकी ड्रॉ भी रखा गया है। 

जेरोधा के सह संस्थापक और सीईओ नितिन कामथ कहते हैं कि उनकी पहल स्वास्थ्य से जुड़ी हुई है। उन्होंने कर्मचारियों को फिट रहने के लिए रोजाना लक्ष्य तय करने को कहा है। जो भी कर्मचारी एक साल तक रोजाना उस लक्ष्य का 90 फीसदी हासिल करेगा, उसे एक महीने की एक्स्ट्रा सैलरी दी जाएगी। 

फिटनेस ट्रैकर पर तय करें लक्ष्य

कामथ ने कहा, हमारी टीम के अधिकतर लोक वर्क फ्रॉम (Fitness Challenge) होम पर हैं। ऐसे में उनकी स्मोकिंग और बैठने की आदत हो गई है, जिस कारण उनकी सेहत भी बिगड़ रही है। ऐसे में उन्होंने कर्मचारियों से कहा है कि वे फिटनेस ट्रैकर का इस्तेमाल करें और रोजाना एक गोल सेट करें। उन्होंने कहा, बोनस के रूप में एक्स्ट्रा सैलरी पाने के लिए कर्मचारियों को रोजना लक्ष्य का 90 फीसदी हासिल करना होगा। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *