परिणीति की फिल्म "साइना" का पहला टीजर रिलीज

परिणीति की फिल्म “साइना” का पहला टीजर रिलीज

First teaser release of Parineeti's film "Saina",

Parineeti Chopra

मुंबई । parineeti chopra saina moive: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म साइना का पहला टीजर रिलीज हो गया है।

https://www.instagram.com/p/CL57G9RlY2r/

परिणीति चोपड़ा (parineeti chopra saina moive) इन दिनों बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक साइना में काम कर रही है। फिल्म का पहला टीजर रिलीज कर दिया गया है।

30 सेकंड के टीजर (parineeti chopra saina moive) के अंत में परिणीति की झलक भी देखने को मिलती है और उनका एक डायलॉग भी है, सामने कोई भी हो, मैं तो बस मार दूंगी। अमोल गुप्ते के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2019 से चर्चा में है।

पहले चर्चा थी कि इस फिल्म में श्रद्धा कपूर लीड रोल कर सकती हैं लेकिन बात नहीं बन सकी। इसके बाद परिणीति चोपड़ा (parineeti chopra saina moive) को इस फिल्म के लिये कास्ट कर लिया गया। परिणीति चोपड़ा स्टारर इस फिल्म का प्रीमियर 26 मार्च को सिनेमाघरों में होगा।

https://www.instagram.com/p/CLRQD2nlIL-/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *