विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन, दिवंगतों की दी गई श्रद्धांजलि, सदन कल तक के लिए स्थगित..

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन, दिवंगतों की दी गई श्रद्धांजलि, सदन कल तक के लिए स्थगित..

On the first day of the winter session of the Vidhan Sabha, the tributes paid to the departed…

CG Assembly Session

रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly Session : पंचम छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरु हुआ। सदन की शुरुआत राज्यगीत से हुई। जिसके बाद दिवंगतों को श्रद्धंजलि दी गई।

8 दिसम्बर को वायुसेना के हेलीकॉप्टर हादसे में दिवंगत भारत के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 सैन्य अधिकारीयों को श्रद्धंजलि दी गई। इसके साथ ही विधानसभा के दिवंगत सदस्यों में खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह, गोंदिल प्रसाद अनुरागी, राजिन्दरपाल सिंह भाटिया, युद्धवीर सिंह जूदेव, मूलचंद खंडेलवाल और मनुराम कच्छ को सदन में श्रद्धांजलि दी गई।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह, पूर्व सांसद गोंदिल प्रसाद अनुरागी, पूर्व मंत्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया, पूर्व संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव, अविभाजित मध्य प्रदेश में मंत्री रहे मूलचंद खंडेलवाल और अविभाजित मध्य प्रदेश में विधायक रहे मनुराम कच्छ के निधन का उल्लेख किया। इसके साथ ही स्पीकर ने 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की सेवाओं का उल्लेख करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवव्रत सिंह से अपनी आत्मीयता का जिक्र करते हुए सभी दिवंगत नेताओं के साथ अपनी स्मृतियां सझा कीं। उनके मानवीय गुणों और क्षमताओं का उल्लेख किया। प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित सैन्य अधिकारीयों के निधन को उन्होंने देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने श्रद्धांजलि व्यक्तव्य में गोंदिल प्रसाद अनुरागी, युद्धवीर सिंह जूदेव, राजिंदर पाल सिंह भाटिया और मूलचंद खंडेलवाल की स्मृतियों पर बात की। उन्होंने, जनरल बिपिन रावत को असाधरण वयक्तित्व बताते हुए उनके निधन को देश के लिए एक बड़ा नुकसान कहा।

वहीं सभी दलों के विधायकों ने बारी-बारी से अपनी सभी दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। दिवंगतों को श्रद्धंजलि देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ.महंत ने सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

बता दें कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर 2021 तक चलेगा। पांच दिनों के इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी,जिसमें कुल 755 सवाल लगाए गए हैं। इनमें कुल तारांकित 382 और कुल अतारांकित 373 सवाल लगाए गए हैं। सत्र में वित्तीय कार्य के साथ-साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किये जाएंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *