Firing On Businessman In Raipur : PRA INDIA के बहार गोली चलने वाले 2 मुख्य आरोपी समेत 6 युवक गिरफ्तार

Firing On Businessman In Raipur : PRA INDIA के बहार गोली चलने वाले 2 मुख्य आरोपी समेत 6 युवक गिरफ्तार

Firing On Businessman In Raipur :

Firing On Businessman In Raipur :

हफ्ते तक चले इंटरस्टेट ऑपरेशन में मुख्य हैंडलर को भी पकड़ने में कामयाब रायपुर पुलिस

रायपुर/नवप्रदेश। Firing On Businessman In Raipur : राजधानी रायपुर में 13 जुलाई को तेलीबांधा क्षेत्र के रिंग रोड स्थित PRA INDIA इंडिया प्रा.लि के बाहर गोली चलाने वाले दो आरोपियों सहित छह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने घटना के बाद एक हफ्ते तक चले इंटरस्टेट ऑपरेशन में मुख्य हैंडलर को भी पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। मुख्य हैंडलर अमनदीप का झारखण्ड के अमन साहू गैंग व पंजाब के गैंग से संबंध है। आरोपी ने ही शूटर और उनके लिए बाइक व पैसे का इंतेजाम किया था। अमनदीप गैंगस्टर अमन साहू का करीबी भी बताया रहा है।

यह खुलासा कंट्रोल रूम में एएसपी क्राइम ब्रांच संदीप मित्तल, एएसपी लखन पटले, डीएसपी क्राइम संजय सिंह, सीएसपी अनुराग झा, इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच परेश पांडे और इंस्पेक्टर विनय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में किया और बताया कि पूरी कार्रवाई रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा तथा एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने किया। लिंक पर यहां क्लिक करके देखिये वीडियो सख्त सुरक्षा में लाया गया था आरोपियों को…

https://twitter.com/Navpradesh/status/1814974526876454978

ऐसा था घटनाक्रम

दरअसल, 13 जुलाई को थाना तेलीबांधा क्षेत्र, रिंग रोड नंबर 1 उद्योग भवन स्थित पीआरए इंडिया प्रा.लि. के बाहर पल्सर मोटर सायकल सवार दो नकाबपोश व्यक्ति आकर कंपनी के बाहर खडी कार में बैठे व्यक्ति पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की और फिर फरार हो गये थे। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 494/24 धारा 109, 3(5) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चलाया गया इंटरस्टेट ऑपरेशन

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए रायपुर रेंज आईजी अमरेश कुमार मिश्रा ने एसएसपी संतोष कुमार सिंह को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। एसएसपी द्वारा प्रकरण के समस्त पहलुओं पर गंभीरता से समीक्षा कर स्पेसिफिक टॉस्क के लिये स्पेसिफिक टीम डेप्यूट किया गया। सभी टीमों से प्राप्त जानकारी के आधार पर झारखण्ड के गुमला, लोहरदगा एवं रांची तथा हरियाणा के सिरसा के पुलिस अधिकारीयों से समन्वय स्थापित कर इंटरस्टेट ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें घटना में शामिल गैंग के झारखण्ड से 3, हरियाणा से 3 सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। और फायरिंग करने वाले 2 अन्य आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई।

हैंडलर से बरामद हुई पिस्तौल और गोलियां

इस घटना में शामिल मुख्य हैण्डलर अमनदीप बाल्मिकी से 1 नग पिस्टल 8 नग जिन्दा राउण्ड तथा 01 नग कारतुस का खाली खोखा व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल क्रमांक जे एच/01/डी एल/4692 को भी जब्त किया गया। गिरफ्तार 6 आरोपियों से विस्तृत पूछताछ उपरांत प्राप्त तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। मुख्य हैंडलर अमनदीप का झारखण्ड के अमन साहू गैंग तथा पंजाब के गैंग से सम्बन्ध है तथा उक्त प्रकरण में इसी के द्वारा शूटर, वाहन एवं रकम उपलब्ध कराया गया था l

गिरफ्तार आरोपी

  1. संदीप यादव पिता श्याम सुन्दर यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम सेहलतेतर टोली थाना घाघरा जिला गुमला झारखण्ड।
  2. शाहिद अंसारी पिता आलम अंसारी उम्र 22 साल निवासी न्यू आजाद बस्ती लोहर दगा झारखण्ड।

03 शाहिद अंसारी पिता नवाब अंसारी उम्र 25 साल निवासी आजाद बस्ती पथलकुरवा थाना लोवर बाजार जिला रांची झारखण्ड।

  1. रवि कुमार सेन पिता रोहतास कुमार सेन उम्र 22 साल निवासी मंगाला थाना सदर जिला सिरसा हरियाणा।
  2. लक्ष्मण दास बाजीगर पिता दीप्ति दास बाजीगर उम्र 23 साल निवासी सलारपुर थाना सदर जिला सिरसा हरियाणा।
  3. अमनदीप बाल्मिकी उर्फ अम्मू पिता मोहनलाल बाल्मिकी निवासी धोतड़ बस स्टैण्ड के पास थाना रनिया जिला सिरसा हरियाणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *