Firing Incident in Korba : घर को निशाना बनाकर चलाई गोली, भाग रहा एक आरोपित पकड़ा गया

Firing Incident in Korba
Firing Incident in Korba : कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसनिया मार्ग में बुधवार देर रात गोली चल गई। फायरिंग की घटना (Firing Incident in Korba) की खबर फैलते ही सनसनी व्याप्त हो गई और मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी समेत कई अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल की। भाग रहे एक आरोपित को लोगों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि यहां के निवासी सिकन्दर मेमन के घर के सामने फायरिंग की गई है। एक गोली शटर से पार निकल गई और दूसरी दरवाजे पर लगी है। इस घटना (Gun Attack on House in Korba) को एक बहुचर्चित प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल एसपी ने इतना ही बताया है कि पकड़े गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है। अब सवाल और जांच का विषय है कि गोली पकड़े गए आरोपित ने चलाई या फिर कोई और है जिसके कहने पर इस घटना को अंजाम दिया गया।
मौके से कारतूस का खाली खोखा बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर बिंदु पर जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन इस वारदात (Korba Crime News) ने इलाके में दहशत फैला दी है।
पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपित की पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है और उसके संपर्कों की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि घटना किसी पुरानी रंजिश, आपराधिक गैंग या व्यक्तिगत दुश्मनी से जुड़ी हुई है। जांच पूरी होने पर ही सच्चाई सामने आ पाएगी।