Fire In School : रायपुर के स्कूल में लगी आग, किताबें और फरनीचर हुआ खाक
रायपुर, नवप्रदेश। रायपुर के जे.एन पांडे स्कूल में शुक्रवार की रात अचानक से आग (Fire In School) लग गई। स्कूल में रखी किताबें और फर्नीचर भी आग में खाक हो गया।
आग बहुत ही भयानक ही थी। आग के लपटें निकल रही थी। फायर ब्रिगेड (Fire In School) को इसकी सूचना दी गई और 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग लगने की खबर मिलते ही नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और पूर्व मंत्री,रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी मौके (Fire In School) पर पहुंचे।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इसी स्कूल के छात्र भी रहे हैं। जनप्रतिनिधि लगातार हालात का जायजा लेते रहे और दूसरी तरफ रेस्क्यू चलता रहा।
रायपुर का जे.एन पांडे स्कूल देश की आजादी के पहले से रायपुर में चल रहा है। तब इसे अंग्रेज चलाया करते थे । यही पढ़ने वाले क्रांतिकारी जे.एन पांडे ने स्कूल की छत पर तिरंगा लहरा दिया था। देश की आजादी के बाद स्कूल का नाम उन्हीं के नाम पर हुआ।