Fire In Raipur Plastic Factory : हीरापुर स्थित 15 सालों से बंद प्लास्टिक फैक्ट्री में भी लगी भीषण आग, जनहानि नहीं

Fire In Raipur Plastic Factory : हीरापुर स्थित 15 सालों से बंद प्लास्टिक फैक्ट्री में भी लगी भीषण आग, जनहानि नहीं

Fire In Raipur Plastic Factory :

Fire In Raipur Plastic Factory :

गोंदवारा फोम फैक्ट्री में 2 महिला मजदूरों की मौत 5 लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान

रायपुर/नवप्रदेश। Fire In Raipur Plastic Factory : लक्ष्मी प्लास्टिक फैक्ट्री के संचालक लक्ष्मी नेवानी का कहना है कि फैक्ट्री सालों से बंद है और आग लगने के बाद नुकसान का आंकलन करना फ़िलहाल मुश्किल है। राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र के गोंदवारा स्थित स्लीप श्री फोम गद्दा बनाने की फैक्ट्री में बुद्धवार की दोपहर भीषण आग लगने की घटना के फ़ौरन बाद ही कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित 15 सालों से बंद प्लास्टिक फैक्ट्री में भी अचानक आग लग गई जिसमे फैक्ट्री बंद होने की वजह से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

वहीँ घटना की जानकारी देते हुए एएसपी लखन पाटले ने बताया की रोज की तरह गोंदवारा फोम फैक्ट्री में कुल 7 मजदुर काम कर रहे थे जिसमे से फैक्ट्री में आग लगने के बाद 5 पुरुष मजदुर भाग कर बाहर निकल गए जिसकी वजह से उनकी जान बच गई लेकिन फैक्ट्री में काम कर रही सरोरा निवासी यमुना और रमेशवरी आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए।

गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाडी तत्काल मौके पर पहुँच गई और दोनों ही घटना स्थल में फैक्ट्री में लगी आग पर जल्दी काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने की दोनों ही घटना की वजह का पुलिस पता लगाने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *