Fire in Indore : तड़के 3 बजे तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, नींद में जल गए 7 लोग, 11 झुलसे |

Fire in Indore : तड़के 3 बजे तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, नींद में जल गए 7 लोग, 11 झुलसे

Fire in Indore: At 3 am, a massive fire broke out in a three-storey building, 7 people burnt in their sleep, 11 scorched

Fire in Indore

इंदौर। Fire in Indore : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शनिवार तड़के लगभग तीन बजे एक भीषण हादसा हो गया है। यहां विजय नगर क्षेत्र में स्वर्णबाग कालोनी की एक तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल है। वहीं, 11 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शनिवार तड़के लगभग तीन बजे एक भीषण हादसा (Fire in Indore) हुआ है। यहां विजय नगर क्षेत्र में स्वर्णबाग कालोनी की एक तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल है। वहीं, 11 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक तीन मंजिला बिल्डिंग में तड़के सुबह तीन बजे भीषण आग लगी थी। सूचना मिलते ही आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे। जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी थी। बिल्डिंग में रहने वाले सभी किराएदार थे। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई गई है। फिलहाल  पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

धुएं में दम घुटने से हुई ज्यादातर मौतें

पुलिस ने बताया, इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी में आग से प्रभावित रिहायशी इमारत से सात लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया है, जबकि 11 अन्य को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया है। आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और इसने सबसे पहले इमारत की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया। उसके बाद आग ने इमारत को चपेट में लिया। पुलिस के मुताबिक, अग्निकांड में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से ज्यादातर की जान धुएं से दम घुटने के कारण गई। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

सीएम शिवराज ने जताया दुख

वहीं, इंदौर में आग लगने (Fire in Indore) से सात लोगों की मौत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, इंदौर में आग लगने की घटना में मौत की खबर अत्यंत ह्रदय विदारक है। मैंने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *