Fire In BSP : BSP प्लांट में फर्नेस का हाट ब्लास्ट वाल्व फटा, लगी भीषण आग

Fire In BSP : BSP प्लांट में फर्नेस का हाट ब्लास्ट वाल्व फटा, लगी भीषण आग

Fire In BSP,

भिलाई, नवप्रदेश। भिलाई इस्पात संयंत्र में गुरूवार की शाम भीषण आग लग गई। बीएसपी में संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-8 में लगा वाल्व क्रमांक-3 फट जाने के कारण ये भीषण आग (Fire In BSP) लगी। इस आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक, अंदर कई कर्मचारियों के फंसे होने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल फर्नेस में उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया (Fire In BSP) है।

बताया जा रहा है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-8 में जो हाट ब्लास्ट वाल्व फटा है, उसे बदलने के लिए कई दिनों से प्लान किया जा रहा था। लेकिन शटडाउन न मिलने की वजह से इसे बदला (Fire In BSP) नहीं जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *