Fire Breaking : फुटवियर बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग, दो लोग जिंदा जले

Fire Breaking : फुटवियर बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग, दो लोग जिंदा जले

Fire Breaking: Fierce fire in footwear factory, two people burnt alive

Fire Breaking

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Fire Breaking : देश की राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में एक फुटवियर फैक्टरी में भीषण आग लग गई है। आग की चपेट में आने से दो मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई। जबकि कुछ लोग झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, सभी की हालत स्थिर है। आग की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार, नरेला इलाके से सुबह 9.35 बजे फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिलने पर 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। फैक्टरी की पहले और दूसरे तल पर आग लगी थी। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। 

भीषण आग की लपटों में कई लोग घिर गए। दमकल विभाग (Fire Breaking) की टीम ने तीन लोगों को बचा लिया। जबकि दो लोगों की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हुई है। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *