Fire Bath : बारात आने से चंद घंटे पहले फटा सिलेंडर...4 की दर्दनाक मौत |

Fire Bath : बारात आने से चंद घंटे पहले फटा सिलेंडर…4 की दर्दनाक मौत

Fire Bath: Cylinder burst a few hours before the arrival of the procession... the painful death of 4

Fire Bath

शाहजहांपुर/नवप्रदेश। Fire Bath : शाहजहांपुर जिले के कलान थाना इलाके के एक गांव से रविवार को एक गांव से एक दुखद खबर आई। यहां एक शादी घर में बारात आने से चंद घंटे पहले सिलेंडर फट गया। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हुई।

महिलाओं ने घबराहट की वजह से बालू की जगह डाल दिया पानी

कलान थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में प्रियंका की शादी की रस्में चल रही थीं, वहीं मंडप के दूसरे छोर पर खाना बना रही थी। अचानक सिलेंडर में आग (Fire Bath) लग गई। इससे चारों ओर दहशत फैल गई। खाना बनाने के लिए कई महिलाएं और पुरुष मौके पर मौजूद थे। उसी में से किसी ने जलते सिलेंडर पर पानी डाला, तभी जोरदार धमाका हुआ और 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में गांव की पूर्व प्रधान मुन्नी देवी, गंगा देवी, नीलम और वंदना है।

जबकि हादसे में 3 और लोग भी गंभीर रूप से झुलसे हैं। इनका इलाज बरेली व बदायूं के अस्पतालों में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बरात की तैयारी के दौरान सिलिंडर फटने से महिलाओं ने घबराहट और जानकारी न होने की वजह से बालू की जगह पानी डाल दिया था जिससे यह घटना घटी।

बताया जा रहा कि प्रियंका (Fire Bath) के पिता रामनिवास की काफी पहले मौत हो चुकी है, इसलिए शादी का सारा जिम्मा उसके चाचा प्रधान ओमवीर यादव और ताऊ रामऔतार ने संभाल रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *