FIR On Bike Rider Stunting : नवा रायपुर में बाइक पर करतबबाजी, 6 राईडर गिरफ्तार

FIR On Bike Rider Stunting : नवा रायपुर में बाइक पर करतबबाजी, 6 राईडर गिरफ्तार

FIR On Bike Rider Stunting :

FIR On Bike Rider Stunting :

थाना मंदिर हसौद और राखी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही

रायपुर/नवप्रदेश। FIR On Bike Rider Stunting : थाना मंदिर हसौद एवं थाना राखी क्षेत्रांतर्गत अटल नगर नवा रायपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा आम रोड में दोपहिया वाहनों में स्टंट किया जा रहा था, जिससे उनके एवं दूसरों के साथ दुर्घटना होने एवं मानव जीवन को संकट में डाले जाने की प्रबल संभावना उत्पन्न हो रही थी।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मंदिर हसौद एवं राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए योगेन्द्र मधुकर, सुजल सिंग, रोशन दत्ता, कृष्णा साहू, अख्तर अली एवं दीपक कुमार गोटे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे सेे स्टंट में प्रयुक्त कुल 06 नग दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद एवं राखी में धारा 279 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

थाना मंदिर हसौद के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी

  1. योगेन्द्र मधुकर पिता जितेन्द्र मधुकर उम्र 19 वर्ष निवासी संतोषी नगर तरूण बाजार थाना टिकरापारा जिला रायपुर। जप्त- मो०सा० केटीएम क्रमांक सी जी/04/एन डब्ल्यू/6215।
  2. सुजल सिंग पिता बंटी सिंग उम्र 19 वर्ष निवासी माना कैम्प चारगोल थाना माना कैम्प रायपुर। जप्त- मो०सा० अपाचे क्रमांक सी जी/04/एन एन/3375।
  3. रोशन दत्ता पिता मिन्टू दत्ता उम्र 22 वर्ष निवासी माना कैम्प 04 ब्लाक थाना माना कैम्प रायपुर। जप्त- मो०सा० यामहा क्रमांक सी जी/04/पी बी/9642।

गिरफ्तार आरोपीगण थाना राखी के प्रकरण में

  1. कृष्णा साहू पिता जयप्रकाश साहू उम्र 21 वर्ष निवासी कुशालपुर थाना पुरानीबस्ती रायपुर। जप्त – मो०सा० केटीएम क्रमांक सी जी/04/एल एल/1067।
  2. अख्तर अली पिता अकबर अली उम्र 22 वर्ष निवासी मोतीनगर थाना टिकरापारा रायपुर। जप्त- मो0सा0 आर-15 क्रमांक सी जी/04/एम पी/5632।
  3. दीपक कुमार गोटे पिता सुरेन्द्र गोटे उम्र 20 वर्ष निवासी से0 29 नया रायपुर थाना राखी रायपुर। जप्त- मो0सा0 बजाज पल्सर क्रमांक सी जी/17/के एन/5443।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *