Fine On New Delhi Sweets : गंदगी भरे किचन में महंगी मिठाई बनाने वाली न्यू दिल्ली स्वीट्स पर जुर्माना

Fine On New Delhi Sweets : गंदगी भरे किचन में महंगी मिठाई बनाने वाली न्यू दिल्ली स्वीट्स पर जुर्माना

Fine On New Delhi Sweets :

Fine On New Delhi Sweets :

निगम आयुक्त के निर्देश पर जोन कमिश्नर ने की कार्रवाई, जांच में मिली गंदगी, 10,000 अर्थदंड

रायपुर/नवप्रदेश। Fine On New Delhi Sweets : शंकर नगर रोड स्थित न्यू दिल्ली स्वीट्स में गंदगी मिलने की शिकायत पर नगर निगम ने कार्रवाई किया है। राजधानी की सबसे महंगी मिठाई बनाने वाली न्यू दिल्ली स्वीट्स पर 10 हजार का जुर्माना किया गया है।

न्यू दिल्ली स्वीट्स के किचन में गंदगी की शिकायत मिलने पर नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने तत्काल कदम उठाते हुए जोन कमिश्नर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

नगर निगम जोन 9 एवं नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी जयनन्दन डहरिया, निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग के वीरेन्द्र चंद्राकर, जोन स्वच्छता निरीक्षक श्री महेंद्र कलिहारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी ने न्यू दिल्ली स्वीट्स वस्तुस्थिति की जानकारी लेने आकस्मिक निरीक्षण कर सफाई की स्थिति को प्रत्यक्ष देखा।

निरीक्षण के दौरान जांच के लिये गई निगम टीम ने किचन में गन्दगी पायी गयी एवं गन्दगी से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत सही पायी गयी। स्थल पर सम्बंधित दुकान के संचालक को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल 10000 रूपये का जुर्माना किया गया एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *