शोले फिल्म में डाकू गब्बर सिंह के साथी रहे 'कालिया' का निधन

शोले फिल्म में डाकू गब्बर सिंह के साथी रहे ‘कालिया’ का निधन

film soley, robber, gabbar singh, kalia, role play, viju khote, passes away, navpradesh

viju khote

  • फिल्म में कालिया का किरदार निभाने वाले अभिनेता विजु खोटे ने ली अंतिम सांस

नई दिल्ली/नवप्रदेश। शोले फिल्म (film soley) में डाकू गब्बर सिंह (robber gabbar singh) के साथी के रूप में कालिया (kalia) का रोल प्ले (role play) करने वाले प्रसिद्ध अभिनेता विजु खोटे (viju khote) का सोमवार की सुबह निधन हो गया (passes away)। उनका अंतिम संस्कार भी सोमवार को कर दिया गया।

भारतीय सिनेमा में खोटे (viju khote) का सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने 50 वर्ष तक भारतीय सिनेमा में काम किया। सिनेमा व टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिन्टा) ने खोटे के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सिन्टा ने अपने बयान में कहा है, ‘हमें खोटे की आत्मा की शांति केे लिए प्रार्थना करना चाहिए। भगवान उनके परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’ विजु खोटे (viju khote) थिएटर व टेलिविजन के भी कलाकार थे। विजु अभिनीत सीरीयल ‘जबान संभाल के’ काफी चर्चित रही। फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘अतिथि तुम कब जाओगे’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ व ‘गरम मसाला’, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रूपया’  में अपने अभिनय से खूब हंसाया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *