Fight On National Highway : नशे में चूर लड़के-लड़कियों का बवाल, जोरा ओवर ब्रिज में गुंडई का वीडियो वायरल
रायपुर/ नवप्रदेश। Fight On National Highway : राजधानी रायपुर में कार ओवरटेक करने पर सभ्रांत घरों के लड़के-लड़कियों की सड़कछाप गुंडई से रविवार को नेशनल हाईवे में करीब आधा तक बवाल होता रहा। नशे में चूर युवकों की टोली में मारपीट और गन्दी गालियां होती रहीं।
एक-दूसरे को बीच सड़क पर पटका पटकी और अश्लील गलियों की मानों प्रतिस्पर्धा थी जिसमे लड़कों के साथ लड़कियां भी बराबरी से साथ दे रही थीं। तक़रीबन 30 मिनट के इस फसाद और रोड छाप झगड़े की सूचना के बाद पुलिस पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक थाना तेलीबांधा अंतर्गत रविवार की रात 12 से सवा बारह बजे के बीच जोरा ओवर ब्रिज में वाहन पास करने (साईड लेने ) के नाम पर दो पक्षों में मार पीट वाद विवाद हुई।
जिसमे घटना की सूचना मिलते ही थाना तेलीबांधा पुलिस तत्परता से कार्यवाही करते हुए मामले में दोनो पक्षों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर समस्त 10 आरोपी सहित 03 नग 04 पहिया वाहन भी जप्त किया।
प्रकरण में प्रार्थिया डिंपल ईसरानी पति शैलेश ईसरानी की ओर से अपराध क्रमांक 643/23 धारा 294,323,341,506,147 भादवि पंजीबद्ध कर मामले के समस्त 07 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।
गुंडागर्दी के बाद छुप गए थे
उक्त आरोपी घटना कारित कर इमलीडीह में छिपे हुए थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया इस दौरान आरोपी वाहन चालक शराब पी रखे थे जिस पर मामले में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 भी जोड़ी गई और एक स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक MP 18 CA 0965 तथा एक स्विफ्ट वाहन क्रमांक CG 04 HX 9519 भी जप्त किया गया।
काउंटर रिपोर्ट में इन पर भी जुर्म दर्ज
इसी तरह दूसरे प्रकरण में प्रार्थिया रावरी भारती के साथ मारपीट तथा दांत से काट कर चोट पहुचाये जाने के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 644/23 धारा 294,323,506,34 भादवि दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी वाहन चालक द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाते हुए पाए जाने पर मामले में मोटर व्हीकल की धारा 185 भी जोड़ी गई और एक ईको स्पोर्ट वाहन क्रमांक CG 04 NF 3400 भी जप्त की गई
यह हैं आरोपी
01आकाश शर्मा पिता प्रवीर शर्मा
02राहुल वैष्णव पिता बालेश्वर वैष्णव
03 गौतम सिंह राजपूत पिता मंगल सिंह
04रवरी भारती पिता रविकुमार भारती
05 आसिमा लाल पिता आसित लाल
06 अपूर्व भट्टाचार्य पिता आशीष भट्टाचार्य
07अजय महापात्र पिता जुगल महापात्र
इन पर भी जुर्म दर्ज
01शैलेश इशरानी पिता नरेश ईसरानी
02डिंपल ईसरानी पति शैलेश ईसरानी
03 आकाश सचदेव पिता अशोक सचदेव तीनो निवासी महावीर नगर
रायपुर में कार ओवरटेक करने पर बवाल, नशे में एक-दूसरे को सड़क पर पटका। नेशनल हाईवे पर फिर युवक-युवतियों में चले लात-घूंसे। अब 10 गिरफ्तार। @RaipurPoliceCG @IGRAIPUR @SSPRAIPUR @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/1PFYVZzBha
— Nav Pradesh (@Navpradesh) October 8, 2023