Fight In Noida : Zomato डिलीवरी बॉय और गार्ड के बीच जमकर हुई फाइट, चले डंडे, घटना हुई CCTV में कैद

Fight In Noida : Zomato डिलीवरी बॉय और गार्ड के बीच जमकर हुई फाइट, चले डंडे, घटना हुई CCTV में कैद

Fight In Noida,

नोएडा, नवप्रदेश। लाखों लोगों के लिए सपनों का शहर बन चुके नोएडा की हाईराइज सासोटियों में आए दिन सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला थाना सेक्टर-39 क्षेत्र की एक सोसायटी का सामने आया (Fight In Noida) है।

जहां रविवार को खाने का ऑर्डर लेकर आए जोमैटो डिलीवरी बॉय ने सोसायटी में एंट्री को लेकर पहले तो बवाल काटा और फिर सिक्योरिटी गार्ड के साथ जमकर मारपीट की।

इस दौरान दोनों के बीच लात-घूंसे और डंडे भी चले। मारपीट की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Fight In Noida) है।

दरअसल, मामला नोएडा के सेक्टर-46 स्थित गार्डन ग्लोरी सोसायटी है। बताया जा रहा है कि खाना लेकर आए डिलीवरी बॉय सबी सिंह और गार्ड राम विनय शर्मा के बीच एंट्री को लेकर कहासुनी हो गई।

वीडियो में दिख रहा है कि डिलीवरी बॉय ने आकर सोसायटी के गेट पर खड़े गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच गार्ड ने डंडा निकाल लिया तो वहीं डिलीवरी बॉय ने भी डंडा उठा लिया और फिर दोनों के बीच जमकर डंडे चले। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने छूट-छुटाव (Fight In Noida) कराया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी में एंट्री को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी. दोनों ही नोएडा के सदरपुर गांव में रहते हैं।

दोनों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151/ 107/116 के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों को हिरासत में लेकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *