Fertilizer Politics:छत्तीसगढ़ में महंगाई और खाद पर सियासत चरम पर, भगत का चंद्राकर को मिला ये जवाब…..

Fertilizer Politics:छत्तीसगढ़ में महंगाई और खाद पर सियासत चरम पर, भगत का चंद्राकर को मिला ये जवाब…..

Fertilizer Politics: In Chhattisgarh, the politics on inflation and fertilizer is at its peak, Chandrakar got this answer from Bhagat.....

Fertilizer Politics

रायपुर/नवप्रदेश। Fertilizer Politics:छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस का वाक युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। महंगाई और खाद की कमी को लेकर दोनों ही दल एक दूसरे पर जुबानी वार करते नजर आ रहे हैं।

अब भाजपा के कद्दावर विधायक अजय चन्द्राकर के एक ट्वीट पर सियासत जारी है। प्रदेश में खाद संकट पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा कि चारों ओर मचा खाद के लिए हाहाकार, कहां गायब हो गई “छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार…. “किसान पस्त… कांग्रेस मस्त”

इस ट्वीट के बाद सूबे के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को ये ट्वीट इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने विधायक अजय चंद्राकर के साथ-साथ केंद्र की मोदी सरकार को भी आड़े हाथों ले लिया। खाद्य मंत्री ने मोदी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि प्रधनमंत्री मोदी आंख मूंद बैठे हैं। एक तरफ महंगाई आसमान छू रही है और प्रधानमंत्री मोदी अपने दिए वादे को ही भूल गए हैं। अच्छे दिन तो आए नहीं मगर बागडोर संभालते ही आफत के दिन जरूर आ गए।

मंत्री भगत ने केंद्र को किया टारगेट

मंत्री भगत ने कहा कि देश में उद्योग धंधे बंद के कगार पर है,जिससे बेरोजगारी और बढ़ गई है। जीएसटी से समाधान तो नहीं हुआ बल्कि दिक्कतें बढ़ गई हैं। देश में किसान बीते दस महीनो से अपने ही अधिकार के लिए सरकार के सामने गुहार लगा रहे हैं लेकिन ये अड़ियल सरकार कुम्भकरणीय नींद में सोया हुआ है। रसोई गैस,पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छु लिया है। वहीँ केंद्र सरकार उद्योगपतियों के लाभ पहुंचाने है। ऐसे में मध्यमवर्गीय लोगों की जेब लगातार ढीली होती जा रही है।

छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव – भगत

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भाजपा नेताओं को अपने ही पार्टी के प्रधनमंत्री को बोलने की हिम्मत नहीं हो रही है। ये नेता सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही बोलते दिखाई देते हैं। रासायनिक खाद (Fertilizer Politics) बीज की कमी के लिए भाजपा को केंद्र पर दबवा बनाना चाहिए। लेकिन उनकी वहाँ चलती ही नहीं है। हालात ये हैं कि छत्तीसगढ़ को जितना सप्लाई होता था, उसका आधा भी अभी नहीं हो रहा है। जिससे प्रदेश के किसान परेशां हैं। भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई बार पत्र व्यवहार केंद्र से कर चुके हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र की मोदी सरकार भेदभाव का रवैया अपना रही है।

मंत्री भगत ने अजय चंद्राकर को जवाब देते हुए कहा कि आप भी किसानों के हितैषी हैं तो केंद्र सरकार से कहें कि खाद की सप्लाई करें। भाजपा के प्रदेश में 9 सांसद हैं लेकिन कोई भी सांसद खाद (Fertilizer Politics) की मांग नहीं कर रहा है और न ही भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश के किसानों की भलाई चाहते हैं। भाजपा को तो केवल छत्तीसगढ़ में बैठकर राजनीति करना ही आता है। यही कारण है कि भाजपा प्रदेश में महज 14 सीटों पर सिमट कर रह गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *