Female Elephant Brutally Murdered In CG : 12 गड्ढों में मिले सूंड, पैर और बाकी अंग, कुल्हाड़ी और फावड़े से काटा

Female Elephant Brutally Murdered In CG : 12 गड्ढों में मिले सूंड, पैर और बाकी अंग, कुल्हाड़ी और फावड़े से काटा

Female Elephant Brutally Murdered In CG :

Female Elephant Brutally Murdered In CG :

सूरजपुर/नवप्रदेश। Female Elephant Brutally Murdered In CG : सूरजपुर जिले के रमकोला एलिफेंट रेस्क्यू सेंटर के पास एक मादा हठी को बड़ी ही नृशंसता से क़त्ल कर दिया गया है। पहले उसे करंट देकर मारा गया और फिर हथिनी के शव को कुल्हाड़ी और फावड़े से काटकर सूंड, पैर और बाकी अंग को 12 गड्ढों में दफनाया गया था। सूचना के बाद पुलिस ने 4 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रामीण ने सूचना दी थी, कि धूरिया के जंगल में एक हथिनी को मारकर उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर दफन किया गया है। इसके बाद रविवार को वन अमले ने दो ग्रामीणों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में उनके बताए मुताबिक खोदे गए गड्ढे में अवशेष मिले।

जिसकी उम्र 15 से 20 वर्ष बताई गई है। विशालकाय हथिनी के अंगों को कुल्हाड़ी और फावड़े से काटा गया है। पैर, सूंड और जबड़े सहित अन्य अंगों को 12 टुकड़ों में काटकर दफन किया गया था। जबड़े में 10-10 दांत मिले हैं। सभी हड्डियां सुरक्षित मिली हैं।

घटना करीब 1 महीने पूर्व की बताई जा रही

पशु चिकित्सक डॉ. महेंद्र पांडेय, एलिफेंट रेस्क्यू सेंटर के डॉ. अजीत पांडेय और डॉ. शंभू पटेल की टीम ने शव का पोस्टमॉर्टम किया। डॉक्टर्स के मुताबिक हथिनी की मौत करीब एक माह या 40 दिन पहले हुई है। उसके पैरों और सूंड में करंट लगने के निशान मिले हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *