Fear of Naxalites : हत्या की खुली चेतावनी, ग्रामीण ने छोड़ा गांव...देखें क्या लिखा

Fear of Naxalites : हत्या की खुली चेतावनी, ग्रामीण ने छोड़ा गांव…देखें क्या लिखा

Fear of Naxalites: An open warning of murder, the villager left the village... see what he wrote

Fear of Naxalites

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। Fear of Naxalites : जिले से नक्सलियों के डर के चलते एक ग्रामीण के गांव छोड़ने का मामला सामने आया है। यहां नक्सलियों की दहशत के चलते चिकपाल में एक ग्रामीण ने गांव ही छोड़ दिया है।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने उसे खुलेआम (Fear of Naxalites) जान से मारने की धमकी दी है। मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है।

हत्या की खुली चेतावनी, नक्सलियों के डर से ग्रामीण ने छोड़ा गांव

दरअसल दंतेवाड़ा के चिकपाल में नक्सलियों ने हूंगा नामक एक ग्रामीण को आने वाले जनवरी माह तक हत्या करने की खुली चेतावनी दी है। नकसलियों गांव के पेड़ों में पोस्टर टांग कर यह चेतावनी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक चिकपाल निवासी हूंगा की दुकान में देररात नक्सली आ धमके पहले उन्होंने दुकान में आगजनी की, फिर पास के ही ईमली पेड़ो में हूंगा की मौत का फरमान सुनाते हुए पोस्टर टांग दिया।

पेड़ों पर लगे पोस्टर में दरभा डिवीजन लिखा है। इसमें नक्सलियों ने लिखा है कि चिकपाल में हूंगा नामक आदमी जो कि मुखबिर का काम करता है। साथ ही उसके पास दूरबीन और एक राइफल होने की बात भी पर्चे में लिखी है। इतना ही नहीं, नक्सलियों द्वारा जारी पर्चे में हूंगा की गोली मारकर हत्या करने की भी बात (Fear of Naxalites) कही गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *