Exclusive : पिता ने समलैंगिक बेटे की शादी 16 साल की लड़की से कराई, फिर हुआ...

Exclusive : पिता ने समलैंगिक बेटे की शादी 16 साल की लड़की से कराई, फिर हुआ…

father homosexual son marriage uttarakhand

father homosexual son marriage

नैनीताल/ए.। बेहद चौंका देने वाले मामले में एक पिता (father) ने अपने समलैंगिक (homosexual)  बेटे (son) की शादी  16 साल की नाबालिग लड़की से जबर्दस्ती शादी (marriage) करा दी।

उत्तराखंड (uttarakhand) के नैनीताल से सामने आए इस मामले की खास बात यह है कि लड़का भी नाबालिग ही थी । उसकी उम्र भी 16 साल  ही थी। पिता (father) को भी यह बात पता थी कि उसका बेटा समलैंगिक (homosexual) है।

इसके बावजूद भी उसने बेटे की शादी उत्तरप्रदेश की 16 साल की नाबालि से तय कर दी। बेटे ने इस शादी का विरोध किया। उसने स्पष्ट कर दिया कि वह यह शादी (marriage) बिल्कुल नहीं करेगा।

इस पर उसके पिता व परिजन  ने उसे शादी नहीं करने पर  जान से मारने की धमकी दे दी। जिसके कारण 20 मार्च को उसे उत्तर प्रदेश के तांडा में शादी करनी पड़ी।

इसके बाद बेटे ने उत्तराखंड (uttarakhand) की चाइल्ड  वेलफेयर कमेटी को पूरे मामले  की जानकारी दी और अपने पिता तथा अन्य परिजन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उसने पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उसके पिता पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *