Father Cruelty : पत्नी का गुस्सा निकाल दिया 5 साल की बेटी पर, पैट्रोल डालकर लगा दी आग, हालत गंभीर

Father Cruelty : पत्नी का गुस्सा निकाल दिया 5 साल की बेटी पर, पैट्रोल डालकर लगा दी आग, हालत गंभीर

Father Cruelty,

शिवपुरी, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पिता का गुस्सा अपनी 5 साल की बच्ची पर निकला। पति बीवी को लेने के लिए मायके गया था। जहां उसके साथ उसका बेटा और बेटी भी गए  (Father Cruelty) थे।

पति नशे में धुत्त था इसलिए पत्नी ने पति के साथ चलने से मना कर दिया। जिसका गुस्सा पास में बैठी 5 साल की अपनी बच्ची पर निकाल दिया और उस पर पैट्रोल डालकर आग लगी दी। जिसके बाद बच्ची 75% झुलस गई।

बच्ची की हालत देख उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। पत्नी ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवा  (Father Cruelty) दिया है। पुलिस ने पति पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

दरअसल मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार रात सीता जाटव ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज (Father Cruelty) कराई। सीता ने पुलिस को बताया कि उसका मायका ग्राम बड़ौदी में है, वहीं ससुराल कोलारस में है।

उसका एक बेटा और एक बेटी है।सीता ने बताया कि पति मनोज जाटव से हाल ही में हुए विवाद के बाद वह मायके आ गई थी। जिसके बाद मनोज नशे में धुत होकर उसे लेने बड़ौदी आया और ससुराल चलने की बात कही।

लेकिन क्योंकि वो नशे में धुत था, इसलिए सीता ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उसने बच्ची पर अपना गुस्सा इस तरह निकाल दिया। बच्ची को बचाने के चक्कर में मां और भाई भी झुलस गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *