Fatal Road Accident In CG : धमतरी-कांकेर नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत, बच्चे भी शामिल, सीएम ने जताया दुख

Fatal Road Accident In CG : धमतरी-कांकेर नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत, बच्चे भी शामिल, सीएम ने जताया दुख

रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी एक ही परिवार के लोग हैं। जो शादी समारोह में बोलेरो से जा रहे थे। रास्ते में ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके चलते मौके पर ही सभी की मौत हो गई।

एक घायल डेढ़ साल की बच्ची ने रायपुर ले जाते वक्त दम तोड़ा (Fatal Road Accident In CG) है। जानकारी के मुताबिक, धमतरी जिले के सोरेम गांव का साहू परिवार कांकेर जा रहा था। बुधवार रात को करीब 9.30 बजे इनकी गाड़ी नेशनल हाईवे-30 पर बालोद के जगतरा पहुंची।

इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। मौके पर ही एक बच्चा, 5 महिला और 4 पुरुष की मौत हो गई। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। घटना के बाद हाईवे से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर सभी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया (Fatal Road Accident In CG) है।

साथ ही घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया था। लेकिन रास्ते में हो उसने दम तोड़ दिया।

हादसे पर सीएम ने भी जताया दुख

हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने देर रात ट्वीट कर लिखा- ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत (Fatal Road Accident In CG) दें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *