Farmers Will Get Loan : छत्तीसगढ़ में अब किसानों को मिलेगा बिना ब्याज के 3 लाख का लोन, जानें पूरी डिटेल

Farmers Will Get Loan : छत्तीसगढ़ में अब किसानों को मिलेगा बिना ब्याज के 3 लाख का लोन, जानें पूरी डिटेल

रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ सरकार ने हॉर्टिकल्चर फसलों यानी बागवानी को बढ़ावा देने के लिए किसानों को बिना इंटरेस्ट रेट पर शॉर्ट टर्म लोन देने का फैसला किया है।

छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने ये ऐलान किया है कि राज्य के किसानों को जीरो इंटरेस्ट रेट पर 3 लाख तक का लोन दिया (Farmers Will Get Loan) जाएगा।

इस लोन के जरिए किसान हॉर्टिकल्चर फसलें जैसे मक्का, मूंगफली आदि की खेती कर सकते हैं। इसके अलावा, किसानों के कौशल को निखारने के लिए उद्यानिकी फसलों की उन्नत खेती के लिए तकनीकी ट्रेनिंग और उन्नत खेती के लिए सिंचाई सहित विभिन्न उपकरणों पर अनुदान भी सरकार द्वारा प्रदान (Farmers Will Get Loan) किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में हार्टिकल्चर फसलों का क्षेत्रफल 834.311 हेक्टेयर है और उत्पादन 11236.447 मीट्रिक टन है। सरकार की इस योजना के तहत किसान हॉर्टिकल्चर की खेती करने के लिए प्रेरित हो रहे (Farmers Will Get Loan) हैं।

कृषि विशेषज्ञों से इंडिया टुडे से खास बातचीत में बताया किहॉर्टिकल्चर फसलों की खेती पारंपरिक खेती की तुलना में तीन गुना अधिक फायदेमंद है। यह योजना न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे देश में हॉर्टिकल्चर खेती को बढ़ावा देगी।

इसी प्रकार सरंक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, शेड नेट हाउस आदि लगाने के लिए भी अनुदान देती है। साथ ही, किसानों को लगातार किसान कॉल सेंटर से खेती को लेकर मार्गदर्शन दिया जाता है। किसान 1800-180-1511 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *