बड़ी खबर : किसान के खेत में फूटे मटके, मिला गढ़ा धन, किया था ये काम, अफसरों ने...

बड़ी खबर : किसान के खेत में फूटे मटके, मिला गढ़ा धन, किया था ये काम, अफसरों ने…

farmer, crop field, hidden treasure, kolhapur, navpradesh,

farmer hidden treasure kolhapur

कोलहापुर/नवप्रदेश। एक किसान (farmer) को अपने खेत (crop field) में जमीन में गढ़ा गुप्तधन (hidden treasure) मिला है। ये पढ़कर  यदि आप सोच रहे हैं कि कोई कहानी होगी तो आप गलत है। दरअसल किसान (farmer) अपने खेत (crop field) में जेसीबी लगाकर समतलीकरण का काम करा रहा था।

किराया देने नहीं थे पैसे, घर मालिक ने निकाला, सुई-धागे ने दिलाए 800 करोड़

इसी दौरान खेत में गढ़े मटके फूटने लगे और उनमें से 716 सिक्कों का गुप्तधन (hidden treasure) मिल गया। महाराष्ट्र के कोल्हापुर (kolhapur) जिले के शाहूवाडी तहसील के अणुस्कुरा मौजा के खेत में ये गुप्त धन मिला। इस धन को कोल्हापुर (kolhapur) उपकोषागार अधिकारियों के पास सुरक्षाकक्ष में इस खजाने को रखा गया है। इसके साथ ही इस धन  को लेकर पुरातत्व विभाग के सहायक संचालक से इस बारे में पत्र व्यवहार किया गया है।

इसे भी देखेंनवप्रदेश टीवी से बोले सीएम भूपेशहमारा मैनेजमेंट बेहतर, आगे भी रखेंगे ध्यान

https://youtu.be/Iy7ml8DycCk

ये है मामला

जमीन मालिक विनायक बापुसे पाटील अपने खेते में 25 मई से जेसीबी की मदद से जमीन का समतलीकरण करा रहा था। तभी खेत में अचानक कुछ फूटने की आवाज आई। इसके बाद पाटील ने देखा तो वह आश्चर्यचकित रह गया। दरअसल तब मटके फूटे थे और  इनमें से सिक्के मिले। पाटील ने इन सिक्कों को खेत में ही स्थित घर में लोहे के कपाट में नायलॉन के बारे में भर दिए और फूटे मटके की मिट्‌टी के टुकड़े अपनी टीशर्ट में रखे।

कलेक्टर को पूरा मामला बताया किसान ने

इस बारे में पाटील ने रात को आठ बजे जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी दौलत देसाई से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा दिए निर्देश पर उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस निरीक्षक व अन्य अधिकारियों ने गुप्त धन मिली जगह का मुआयना किया व पंचनामा कर सिक्कों को कब्जे में लिया।

बड़ी खबर : केंद्र ने दे दी थी अनुमति, पर छत्तीसगढ़ में नहीं बदला ये नियम, क्योंकि केंद्र…

कार्बन डेटिंग से होगी जांच

मिला गुप्तधन व मिट्‌टी के टुकड़ों की गिनती की गई। इसमें करीब 2 सेमी व्यास व 2 मिमी मोटाई के कुल 716 सिक्के प्राप्त हुए। वहीं मटके के 19 टुकड़े होने की बात सामने आई। इस गुप्तधन को लोहे की पेटी में सीलबंध किया गया। अब इस बारे में और जांच की जा रही है। मटके व सिक्कों की कालावधि कार्बन डेटिंग के माध्यम से करने के निर्देष कलेक्टर ने दिए हैं। (छाया प्रतीकात्मक)

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *