BIG BREAKING : मंत्री की समीक्षा बैठक में किसान ने गटका जहर, कलेक्ट्रेट का वाकया…
जालना। मंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान एक किसान (farmer attempt suicide amid minister’s meeting) द्वारा जहर पीकर खुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है। मामला महाराष्ट्र के जालना कलेक्ट्रेट का है। जिलाधिकारी कार्यालय में महाराष्ट्र के पालकमंत्री रोजेश टोपे (minister rajesh tope) की समीक्षा बैठक के दौरान एक किसान (farmer attempt suicide amid minister’s meeting) ने जहर लेकर पहुंचा और इस पीकर आत्महत्या करने लगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किसान का नाम विलास राठोड़ है। यह किसान साहूकार द्वारा अपनी जमीन हड़पने की शिकायत लेकर मंत्री रोजश टोपे की बैठक में पहुंचा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसान ने इसकी शिकायत कई बार की लेकिन राजस्व तथा पुलिस विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इससे व्यथित होकर यह किसान सोमवार को सीधे जिलाधिकारी कार्यालय में मंत्री राजेश टोपे (minister rajesh tope) की उपस्थिति में होने जा रही बैठक के दौरान जहर लेकर पहुंचा और आत्महत्या की कोशिश करने लगा। इस घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मंच गया। इस किसान को जिला सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया वहीं जिलाधिकारी कार्यालय में तगड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात कर दिया गया।