Farewell To The Governor : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन भुवनेश्वर के लिए रवाना, CM साय ने दी विदाई

Farewell To The Governor : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन भुवनेश्वर के लिए रवाना, CM साय ने दी विदाई

Farewell To The Governor :

Farewell To The Governor :

आज आएंगे नए राज्यपाल रमेन डेका कल होगा शपथ ग्रहण समारोह, लगभग 1.5 साल तक संभाला कार्यभार

रायपुर/नवप्रदेश। Farewell To The Governor : आज राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन माना स्थित स्टेट हैंगर से भुवनेश्वर के लिए रवाना हुए। उन्हें ससम्मान विदाई देने के लिए CM विष्णुदेव साय समेत मंत्रिमंडल के प्रमुख बड़ी संख्या में मौजूद थे। पूर्व राज्यपाल भुवनेश्वर के लिए रवाना हुए हैं। विदाई के मौके पर CM साय ने कहा कि राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ ने प्रगति के नए आयाम स्थापित किए हैं।

हम सभी उनके सुदीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़वासियों से उनके प्रेम और स्नेह का संबंध आजीवन बना रहेगा। सेवानिवृत्त राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में साय सरकार अच्छा काम कर रही है और डबल इंजन की सरकार में तेजी से काम हो रहा है।

बता दें कि आज नवनियुक्त राज्यपाल रमेन डेका रायपुर आएंगे और कल बुधवार 31 जुलाई को वे पदभार ग्रहण करेंगे। हालांकि अब तक नए राज्यपाल के सहमत ग्रहण समारोह का प्रोग्राम शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। संभवतयः आज देर शाम पूरा प्रोग्राम जारी किया जा सकता है। मंगलवार को सेवा निवृत राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को स्टेट हैंगर में बिदाई दी गई। जिसमें मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री केदार कश्यप, पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *