मशहूर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर साधा निशाना- बॉलीवुड में एक महिला का शरीर उसकी प्रतिभा से ज्यादा महत्वपूर्ण है

payal ghosh
पायल घोष (payal ghosh) एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। समाज में होने वाली हर घटना पर खुलकर अपनी बात रखने वाली पायल सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहती हैं।
कुछ समय पहले वह मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाकर सुर्खियों में आई थीं। इसके बाद अब उन्होंने सीधे तौर पर बॉलीवुड पर निशाना साधा है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली पायल ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तारीफ की है और बॉलीवुड पर निशाना साधा है।
पायल ने पोस्ट किया, भगवान का शुक्र है, साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे लॉन्च किया। अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री ने मुझे लॉन्च किया होता, तो उन्होंने लॉन्च से पहले मेरे कपड़े उतार दिए होते। क्योंकि बॉलीवुड में एक महिला का शरीर प्रतिभा से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
इसी बीच पायल का पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पायल जल्द ही फिल्म ‘फायर ऑफ लव: रेड’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ कृष्णा अभिषेक नजर आएंगे।