Family Of Martyr Bharat Is Inconsolable : शहादत से बेखबर बेटियां गईं स्कूल, घर वाले मन ही मन बिलखते रहे…
परिजन बोले- बच्चों को क्या बताते, मां-बहन का रो-रोकर बुरा हाल, सभी से पूछती मुझे उसको देखना है
रायपुर/नवप्रदेश। Family Of Martyr Bharat Is Inconsolable : शहादत से बेखबर बेटियां गईं स्कूल, घर वाले मन ही मन बिलखते रहे….बीजापुर के जंगल में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए भारत साहू रायपुर राजधानी का बेटा है। राजधानी रायपुर के मोवा इलाके में रहने वाले भारत साहू ब्लास्ट में शहीद हुए हैं।
भारत छत्तीसगढ़ एसटीएफ के जवान थे। बीजापुर में चल रहे नक्सली सर्च ऑपरेशन से लौटते वक्त IED ब्लास्ट में उनकी जान चली गई। भारत की पत्नी किसी से बात नहीं कर पा रही हैं, बेसुध सदमे में अपने कमरे में बैठी हुई है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद की पत्नी किसी से बात नहीं कर पा रही हैं, बेसुध सदमे में अपने कमरे में बैठी हुई है। वहीँ बूढ़ी मां सभी आने वालों से सभी से पूछती रही कब लौटेगा हमारा भारत ? बहन चीखचीखकर भगवन को उलाहना देते बोलती रही मेरा भाई क्यों चीन लिए राखी किसको बांधूंगी।
शहीद भारत के पिता रामाधार साहू बोले एसटीएफ के अफसरों का फोन दूसरे बेटे को आ गया था…क्या करता रातभर बात को छुपाना पड़ा, पोतियों को स्कूल भेजना जरुरी था…आखिर क्या बताते? जुलाई को ही छुट्टी खत्म होने के बाद वह ड्यूटी पर लौटे थे। ठीक 17 दिन बाद शहादत की खबर से अब पूरा परिवार सदमे में हैं।
सीएम ने कहा- शहादत को सलाम, नक्सली खात्मा होगा
मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि नक्सलियों के खात्मे के लिए हमारी सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान से नक्सली विचलित हैं और कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। नक्सलियों के खात्मे तक हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी। मुख्यमंत्री बोले- हमारे एक्शन से नक्सली विचलित हैं।