Fake Intelligence Officer Arrest Raipur :  रायपुर में फर्जी आईबी ऑफिसर बनकर रौब झाड़ने वाला युवक गिरफ्तार…

Fake Intelligence Officer Arrest Raipur :  रायपुर में फर्जी आईबी ऑफिसर बनकर रौब झाड़ने वाला युवक गिरफ्तार…

Fake Intelligence Officer Arrest Raipur

Fake Intelligence Officer Arrest Raipur

Fake Intelligence Officer Arrest Raipur :  राजधानी पुलिस ने शनिवार देर रात एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताकर लोगों पर धौंस जमाता था। वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी का नाम विशाल कुमार (29 वर्ष) है, जो मूल रूप से भोपाल (म.प्र.) का निवासी है और फिलहाल रायपुर के टिकरापारा इलाके में रिश्तेदारों के साथ रह रहा था।

ऐसे हुआ पर्दाफाश

आमानाका थाना पुलिस की टीम चंदनडीह चौक नंदनवन जीई रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।

इसी दौरान तेज रफ्तार एक्टिवा (क्रमांक MP04YJ1386) चलाते युवक को रोका गया।

चालानी कार्रवाई शुरू होते ही युवक ने पुलिस को एक आईबी अधिकारी का पहचान पत्र दिखाकर दबाव बनाने की कोशिश की।

पहचान पत्र पर भारत सरकार और गृह मंत्रालय का मोनोग्राम छपा(Fake Intelligence Officer Arrest Raipur) हुआ था, लेकिन तस्दीक में वह पूरी तरह फर्जी निकला।

पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी काफी समय से फर्जी आईबी ऑफिसर बनकर लोगों को गुमराह कर रहा था।

अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसने यह नकली पहचान पत्र कहां से तैयार कराया और अब तक कितने लोगों को ठगा।

दर्ज हुआ मामला

थाना आमानाका पुलिस ने आरोपी पर अपराध क्रमांक 286/25 के तहत केस दर्ज किया है—

धारा 319(2), 336(3), 340(2) BNS

धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि राजधानी में चल रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई(Fake Intelligence Officer Arrest Raipur) की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *