Fake e-PAN Download Scam Alert : ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के ऑफर वाले फर्जी ई-मेल से रहें सतर्क

Fake e-PAN Download Scam Alert

Fake e-PAN Download Scam Alert

आयकर विभाग ने नागरिकों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड कराने के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी ई-मेल (Fake e-PAN Download Scam Alert) के प्रति सावधान रहने की सलाह दी है। विभाग ने PIB की सहायता से फैक्ट-चेक जारी करते हुए एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया जिसमें फिशिंग ई-मेल दिखाया गया है। इस ई-मेल में “ई-पैन आनलाइन कैसे डाउनलोड करें” की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड भेजकर लोगों से क्लिक करवाने की कोशिश की गई थी।

आयकर विभाग ने स्पष्ट किया है कि वह ई-मेल के माध्यम से व्यक्तिगत वित्तीय जानकारी (Fake e-PAN Download Scam Alert) नहीं मांगता। इसलिए किसी भी अज्ञात स्रोत से आए मेल, लिंक, कॉल या एसएमएस का जवाब न दें, जिनमें आपसे बैंक विवरण, कार्ड सूचना, पासवर्ड, पिन नंबर या अन्य संवेदनशील डेटा शेयर करने को कहा गया हो। विभाग ने कहा कि वह क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या किसी भी वित्तीय अकाउंट की जानकारी मांगने वाले ई-मेल नहीं भेजता, इसलिए ऐसे संदेशों से दूरी बनाए रखें।

अगर किसी व्यक्ति या मेल में खुद को आयकर विभाग से अधिकृत (Fake e-PAN Download Scam Alert) बताकर जानकारी मांगी जाए, तो सावधान रहें। ऐसे मेल का रिप्लाई न करें, न ही उसमें मौजूद लिंक या अटैचमेंट खोलें। इसमें हैकिंग स्क्रिप्ट या ऐसा प्रोग्राम हो सकता है जो सिस्टम में वायरस इंस्टॉल कर डेटा चोरी कर सकता है।

विभाग ने सलाह दी है कि उपयोगकर्ता अपने सिस्टम में हमेशा एंटी-वायरस, एंटी-स्पाइवेयर और फायरवॉल अपडेट रखें, ताकि किसी भी साइबर हमले के जोखिम को कम किया जा सके। डिजिटल फ्रॉड से बचाव के लिए यह सबसे प्रभावी सतर्कता मानी गई है।

You may have missed