Fake Currency Racket Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश, दंपती हिरासत में, 1.70 लाख के फर्जी नोट जब्त

Fake Currency Racket Chhattisgarh

Fake Currency Racket Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के भिलाई में नकली नोट चलाने के एक गंभीर मामले में पुलिस ने रायपुर निवासी दंपती अरुण तुरंग और उसकी पत्नी राखी तुरंग को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक लाख 70 हजार रुपये से अधिक के नकली नोट (Fake Currency Racket Chhattisgarh), कलर फोटो प्रिंटर और विशेष किस्म का पेपर बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह दंपती बाजारों में नकली नोट खपाकर सामान खरीद रहा था।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि यह कार्रवाई 29 दिसंबर को की गई। मामला उस वक्त सामने आया जब तुलेश्वर सोनकर, जो बाजार में सब्जी की दुकान लगाता है, ने 60 रुपये का मटर और मिर्च बेचे जाने के बदले 500 रुपये का नोट लिया। शाम करीब 5.30 बजे नोट को ध्यान से देखने पर उसे शक हुआ और नोट नकली प्रतीत हुआ। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

जांच में सामने आया कि आरोपित दंपती ने यूट्यूब (Fake Notes Case) से नकली नोट छापने की विधि सीखी थी। करीब एक महीने पहले उन्होंने आनलाइन माध्यम से कलर फोटो प्रिंटर और पेपर मंगाया था। इसके बाद 500 रुपये के नकली नोट छापकर रानीतराई और आसपास के बाजारों में चलाना शुरू किया।

पुलिस ने इनके घर की तलाशी के दौरान 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट भी बरामद किए हैं। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी नकली नोटों को धूल-मिट्टी से गंदा कर देते थे, ताकि वे पुराने और असली जैसे दिखाई दें और दुकानदार आसानी से पहचान न कर सकें।

पुलिस के अनुसार, यह मामला नकली नोटों के संगठित नेटवर्क (Counterfeit Currency India) की ओर इशारा करता है। आरोपितों से यह भी पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने अब तक कितने व्यापारियों को नकली नोट दिए और क्या इस गिरोह से अन्य लोग भी जुड़े हुए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य खुलासों की संभावना जताई जा रही है।