Fake Caste Certificate : नगर परिषद की नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद के खिलाफ FIR…चुनाव आयोग की कार्रवाई
शेखपुरा/नवप्रदेश। Fake Caste Certificate : शेखपुरा नगर परिषद की नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद रश्मि कुमारी की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं, कारण कि चुनाव आयोग को अनुसूचित जाति का कथित फर्जी प्रमाणपत्र देने के आरोप में रश्मि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो गई है।
जानकारी के अनुसार, निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद से ही शेखपुरा नगर परिषद की नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद रश्मि कुमारी कथित रूप से अनुसूचित जाति का फर्जी सर्टिफिकेट पर चुनाव जीतने का आरोप झेल रही थीं। अब उनके खिलाफ पटना जिला के दनियावां थाना में धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दनियावां थाने के थाना प्रभारी मिथलेश प्रसाद ने फोन पर जानकारी दी कि दनियावां के अंचल पदाधिकारी के आदेश के बाद राजस्व कर्मचारी शंकर कुमार ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। राजस्व कर्मचारी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने भादवि की 420, 467 सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी 08/2023 दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि अनुसूचित जाति (मुसहर) का फर्जी प्रमाणपत्र देकर चुनाव जीतने के मामले में राज्य निर्वाचन आयोग भी 31 जनवरी को सुनवाई करेगा। शेखपुरा की शुक्ला देवी की ओर से दायर वाद पर आयोग ने सुनवाई के लिए रश्मि कुमारी को नोटिस भी भेजा है।
दनियावां थाने के थानाध्यक्ष ने बताया कि शेखपुरा की शुक्ला देवी के आवेदन और शेखपुरा के विधायक की अनुशंसा पर पटना के जिला पदाधिकारी ने जांच कराकर दनियावां अंचल से जारी अनुसूचित जाति के प्रमाणपत्र BCCCO/2022/7916077 को फर्जी पाए जाने पर पहले ही रद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि इसी कार्रवाई के तहत राजस्व कर्मचारी ने रश्मि कुमारी के खिलाफ धोखाधड़ी (Fake Caste Certificate) की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में जब रश्मि कुमारी तथा उनके पति विजय कुमार से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया तो उनसे संपर्क नहीं पाया। उनका मोबाइल फोन बंद बता रहा है।